आइआइटी में प्रवेश पाने वालों में बिहार-झारखंड पीछे, राजस्थान अव्वल
राहुल गुरुप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज? रांची: देश के श्रेष्ठतम तकनीकी संस्थान इंडियन […]

राहुल गुरु
रांची: देश के श्रेष्ठतम तकनीकी संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) में झारखंड से मात्र 413 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से चयनित छात्रों की संख्या 21 है. आइआइटी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जैक की सफलता का प्रतिशत मात्र 0.2 है. देश भर में अव्वल रहनेवाला राजस्थान के 2005 विद्यार्थियों का दाखिला आइआइटी में हुआ.
2016 के आंकड़ों के अनुसार, आइआइटी की परीक्षा में देशभर से 155948 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें 36566 को क्वालीफाई घोषित किया गया.
10576 विद्यार्थियों को आइआइटी में दाखिला मिला. झारखंड से 5873 विद्यार्थी जेइइ एडवांस्ड में शामिल हुए. 1366 विद्यार्थियों को क्वालीफाई घोषित किया गया. इनमें 413 विद्यार्थियों को आइअाइटी में दाखिला मिला. इन नामांकित विद्यार्थियों में रांची, बोकारो, धनबाद के परीक्षार्थी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार से 11469 विद्यार्थी एडवांस्ड में शामिल हुए थे. 2400 क्वालीफाई किये गये और 713 को आइआइटी में दाखिला मिला.
शीर्ष राज्यों के आंकड़े
राज्य कुल नामांकन नामांकन का प्रतिशत
राजस्थान 2005 18.96
उत्तर प्रदेश 1372 12.97
महाराष्ट्र 920 8.70
तेलंगाना 914 8.64
आंध्र प्रदेश 825 7.80
मध्य प्रदेश 783 7.40
बिहार 713 6.74
दिल्ली 482 4.56
झारखंड 413 3.91
हरियाणा 358 3.39
पश्चिम बंगाल 251 2.37
तमिलनाडु 219 2.07
गुजरात 205 1.94
पंजाब 186 1.76
केरल 155 1.47
कर्नाटक 145 1.37
ओड़िशा 121 1.14
छत्तीसगढ़ 117 1.11
चंडीगढ़ 97 0.92
उत्तराखंड 90 0.85
राज्यभर से हर साल 30 से 35 हजार बच्चे परीक्षा में शामिल होते हैं. आइआइटी तक पहुंचनेवालों की संख्या 400 के आस-पास रहती है. ऐसे में यह स्पष्ट होता है कि शीर्ष एक हजार स्थान रखनेवाले विद्यार्थियों को जेइइ एडवांस्ड-आइआइटी के लिए सोचना चाहिए. वहीं अन्य को जेइइ मेन और बोर्ड पर फोकस करने की जरूरत है. – विकास कुमार, निदेशक, साइकोग्राफिक सोसाइटी, रांची
आइआइटी-2016 कीरिपोर्ट
देश में
155948 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे
36566 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफल घोषित किया गया
10576 विद्यार्थियों को मिला आइआइटी में दाखिला
झारखंड में
5873 विद्यार्थी जेइइ एडवांस्ड में शामिल हुए
1366 विद्यार्थियों को क्वालीफाई घोषित किया गया
413 विद्यार्थियों को आइअाइटी में मिला दाखिला
बोर्ड कुल नामांकन
सीबीएसइ 5849
तेलंगाना 888
राजस्थान बोर्ड 768
आंध्र बोर्ड 742
महाराष्ट्र बोर्ड 716
सीआइसीएस 372
बिहार बोर्ड 269
एमपी बोर्ड 235
यूपी बोर्ड 170
वेस्ट बंगाल बोर्ड 91
झारखंड बोर्ड 21