सिंदरी कारखाना में सितंबर 2020 से शुरू होगा उत्पादन

रांची: वर्षों से बंद पड़े सिंदरी खाद कारखाना में उर्वरकों का व्यावसायिक उत्पादन सितंबर 2020 से पुन: प्रारंभ हो जायेगा. इस कारखाना को पुनर्जीवित करने के लिए यहां 1.27 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता वाला गैस आधारित अमोनिया-यूरिया संयंत्र स्थापित किया जायेगा.... राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार द्वारा राज्यसभा में पूछे गये सवाल के जवाब में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 8:39 AM
रांची: वर्षों से बंद पड़े सिंदरी खाद कारखाना में उर्वरकों का व्यावसायिक उत्पादन सितंबर 2020 से पुन: प्रारंभ हो जायेगा. इस कारखाना को पुनर्जीवित करने के लिए यहां 1.27 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता वाला गैस आधारित अमोनिया-यूरिया संयंत्र स्थापित किया जायेगा.

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार द्वारा राज्यसभा में पूछे गये सवाल के जवाब में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड नाम से एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी स्थापित की गयी है. इस कंपनी ने परियोजना लांचिंग के पूर्व का कामकाज प्रारंभ भी कर दिया है.

श्री पोद्दार द्वारा पूछे गये एक अन्य सवाल कि क्या सिंदरी खाद कारखाना की जमीन पर आंशिक रूप से भी झरिया टाउनशिप के पुनर्वास की कोई योजना है? रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में ऐसी कोई योजना नहीं है. गौरतलब है कि झरिया में कई दशकों से भूमिगत आग की समस्या रही है, जिसके कारण इस शहर को दूसरे स्थान पर पुनर्वासित करने की मांग उठती रही है.