साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को बना रहे निशाना : मिनी रानी
रांची: ग्रामीण विकास विभाग की राज्य परियोजना प्रबंधक मिनी रानी शर्मा ने कहा है कि साइबर अपराधी राज्य के भोले-भाले लोगों को अब निशाना बनाने लगे हैं. उन्होंने कहा है कि हैकरों की तरफ से न सिर्फ आम जनता को ठग रहे हैं, बल्कि उनके बैंक खातों पर भी सेंध लगा रहे हैं. श्रीमती शर्मा […]
रांची: ग्रामीण विकास विभाग की राज्य परियोजना प्रबंधक मिनी रानी शर्मा ने कहा है कि साइबर अपराधी राज्य के भोले-भाले लोगों को अब निशाना बनाने लगे हैं. उन्होंने कहा है कि हैकरों की तरफ से न सिर्फ आम जनता को ठग रहे हैं, बल्कि उनके बैंक खातों पर भी सेंध लगा रहे हैं.
श्रीमती शर्मा बीआइटी मेसरा में आयोजित साइबर क्राइम एंड इनवेस्टिगेशन विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन के सत्र को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि हैकरों की तरफ से पूछे जानेवाले सवालों का सही जवाब आम लोगों को नहीं देना चाहिए.
लॉ इंफोर्समेंट और जांच अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि साइबर अपराध में कॉल डिटेल के आंकड़े, आइपी डाटा, रिकाॅर्ड का मूल्यांकन भी जांच में किया जाना चाहिए. मौके पर कंप्यूटर साइंस विभाग के केके सेनापति और अन्य भी मौजूद थे.