झारखंड के कई भाजपा विधायक दिल्ली में, तरह-तरह की हो रही चर्चा
रांची: भाजपा के कई विधायक बुधवार को दिल्ली में रहे. इसमें भाजपा के आदिवासी विधायक व झाविमो से भाजपा में आये विधायक भी शामिल हैं. इन विधायकों ने दिल्ली में पार्टी के प्रमुख नेताओं से बातचीत की. इधर राजनीतिक हलकों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है. सत्ता गलियारे में विधायकों के दिल्ली जाने के […]
रांची: भाजपा के कई विधायक बुधवार को दिल्ली में रहे. इसमें भाजपा के आदिवासी विधायक व झाविमो से भाजपा में आये विधायक भी शामिल हैं. इन विधायकों ने दिल्ली में पार्टी के प्रमुख नेताओं से बातचीत की. इधर राजनीतिक हलकों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है. सत्ता गलियारे में विधायकों के दिल्ली जाने के मायने निकाले जा रहे हैं. दिल्ली में आलाकमान से गिले-शिकवे भी सामने रखने की चर्चा है. संगठन से लेकर सरकार तक पर चर्चा की बात हो रही है.
उधर झाविमो से भाजपा में आये विधायकों की बेचैनी अलग है. दलबदल की तलवार इन विधायकों पर लटक रही है. स्पीकर दिनेश उरांव के न्यायाधीकरण में सुनवाई ने रफ्तार पकड़ीहै. पिछले दिनों सुनवाई के दौरान स्पीकर का तेवर तल्ख रहा है. आरोपी विधायकों के पक्ष के लगभग 42 गवाह ड्रॉप किये गये हैं. चर्चा है कि इन सारी परिस्थितियों से दलबदल के आरोपी विधायकों का कुनबा अपनी पीड़ा आलाकमान तक पहुंचायेगा.
इस संबंध में जब भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि दिल्ली में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रभारियों की बैठक में हिस्सा लेने आये हैं. यह पूरी तरह से संगठनात्मक कार्य है. उनके साथ विधायक हरेकृष्ण सिंह व कोचे मुंडा भी हैं. इनके अलावा विधायक शिवशंकर उरांव, गंगोत्री कुजूर व विमला प्रधान से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल बंद मिले. इधर नवीन जायसवाल से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत काम को लेकर शहर से बाहर हैं. हम जब भी बाहर आते हैं, तो तरह-तरह की चर्चा होने लगती है. कुछ समझ में नहीं आता है.