Advertisement
सीएम ने आइडैक कंपनी के अधिकारियों के साथ की बैठक, रजरप्पा को विकसित करने की योजना पर चर्चा
रांची : मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. यहां विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं जिन्हें विकसित किया जा रहा है. रजरप्पा एक शक्तिपीठ है, जहां देश-दुनिया के श्रद्धालु आते हैं. हम श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि रजरप्पा शक्तिपीठ को […]
रांची : मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. यहां विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं जिन्हें विकसित किया जा रहा है. रजरप्पा एक शक्तिपीठ है, जहां देश-दुनिया के श्रद्धालु आते हैं. हम श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि रजरप्पा शक्तिपीठ को मां वैष्णो देवी तीर्थ स्थल की तर्ज पर विकसित किया जाना है. पर्यटन के बढ़ने से ना केवल राज्य को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिया कि समयबद्ध तरीके से रजरप्पा को विकसित करने का काम करें. मुख्यमंत्री आज रजरप्पा को विकसित करने की योजना पेश करने वाले आईडेक कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
श्री दास ने कहा कि सभी बिन्दुओं पर साथ काम करें, ताकि समय से काम पूरा किया जा सके. बरसात से पूर्व ज्यादा काम हो सकेगा इसलिए काम यथाशीघ्र शुरू करें. जब दर्शनार्थी मां के दर्शन के लिए आए तो उन्हेंअच्छी व्यवस्था मिले. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ अंजन धाम, चांडिल डैम, इटखोरी स्थित माँ भद्रकाली धाम आदि को भी विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है. सरकार झारखंड को धार्मिक पर्यटन हब के रूप में विकसित कर रही है. विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबाधाम और बाबा बासुकीनाथ धाम को भी विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है.
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री अमित खरे, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, पर्यटन सचिव श्री राहुल शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुनील कुमार वर्णवाल, आईडेक कंपनी के सीनियर आर्किटेक्ट श्री मोहन राव, अर्बन डिजाइनर सुश्री आफ्ता और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुप्रतीक सरकार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement