पीओ की नौकरी नहीं भायी
रांची: राज्यपाल ने गुरुवार को 449 प्रशिक्षु सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. ये लोग अब राज्य के सचिवालय में बतौर सहायक ( असिस्टेंट) की नौकरी करेंगे. लेकिन इस पूरे मामले का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि इनमें से कई आइआइटी-बीआइटी पास हैं, तो कई बैंक पीओ की नौकरी कर रहे थे. इतना ही नहीं […]
रांची: राज्यपाल ने गुरुवार को 449 प्रशिक्षु सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. ये लोग अब राज्य के सचिवालय में बतौर सहायक ( असिस्टेंट) की नौकरी करेंगे. लेकिन इस पूरे मामले का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि इनमें से कई आइआइटी-बीआइटी पास हैं, तो कई बैंक पीओ की नौकरी कर रहे थे. इतना ही नहीं इंजीनियरिंग व एमबीए की डिग्री हासिल करनेवालों को भी झारखंड सरकार की सहायक की नौकरी भायी.
ऐसा ही एक छात्र बीआइटी दिल्ली से डिग्री हासिल करके यहां आया है. बीआइटी दिल्ली का छात्र निशांत कुमार ने केमिकल इंजीनियरिंग की है. उन्हें झारखंड में सहायक की नौकरी भायी और उसने यहां परीक्षा देकर सफलता भी हासिल की. गुरुवार को राज्यपाल ने उसे भी नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके साथ ही उसकी पोस्टिंग जल संसाधन विभाग में कर दी गयी है.
इतना ही नहीं कॉरपोरेशन बैंक में पीओ की नौकरी छोड़ हजारीबाग की सन्नी ने सहायक बनना पसंद किया. राज्यपाल ने इन्हें भी नियुक्ति पत्र सौंपा. पीओ बनने के पहले वह भारतीय स्टेट बैंक, बरही में नौकरी करती थे. आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज जमशेदपुर से बी टेक की पढ़ाई पूरा करके तनुश्री ने भी सहायक पद पर योगदान किया. आइआइटी खड़गपुर के दो छात्रों को गुरुवार को नियुक्ति पत्र नहीं मिली. शुक्रवार को वे वेरीफिकेशन कराने के लिए आयेंगे. उनमें से एक छात्र केमिकल व दूसरा छात्र सिविल इंजनियर है.