वैष्णो देवी की तर्ज पर विकसित किया जायेगा रजरप्पा : रघुवर

अंजन धाम, चांडिल डैम व इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर को भी विकसित करने की योजना पर हो रहा काम रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. यहां विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं, जिन्हें विकसित किया जा रहा है. रजरप्पा एक शक्तिपीठ है. यहां देश-दुनिया के श्रद्धालु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 8:36 AM
अंजन धाम, चांडिल डैम व इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर को भी विकसित करने की योजना पर हो रहा काम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. यहां विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं, जिन्हें विकसित किया जा रहा है. रजरप्पा एक शक्तिपीठ है. यहां देश-दुनिया के श्रद्धालु आते हैं. हम श्रद्धालुओं को ‌विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं.
उन्होंने कहा कि रजरप्पा शक्तिपीठ को मां वैष्णो देवी की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. पर्यटन को बढ़ावा देने से न केवल राज्य को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयबद्ध तरीके से रजरप्पा को विकसित करने का काम करें. मुख्यमंत्री गुरुवार को रजरप्पा को विकसित करने की योजना पेश करने वाली आइडेक कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
श्री दास ने कहा कि सभी बिंदुओं पर साथ काम करें, ताकि समय से काम पूरा किया जा सके. बरसात से पूर्व ज्यादा काम हो सकेगा. इसलिए काम यथाशीघ्र शुरू करें. जब दर्शनार्थी मां के दर्शन के लिए आयें, तो उन्हें अच्छी व्यवस्था मिले. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ अंजन धाम, चांडिल डैम, इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर आदि को भी विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है. सरकार झारखंड को धार्मिक पर्यटन हब के रूप में विकसित कर रही है.
विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ धाम और बाबा बासुकीनाथ धाम को भी विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है.
बैठक में अपर मुख्य सचिव अमित खरे, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, आइडेक कंपनी के सीनियर आर्किटेक्ट मोहन राव, अर्बन डिजाइनर आफ्ता और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुप्रतीक सरकार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version