profilePicture

JHARKHAND : अफसर की पत्नी बनी स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन में निदेशक

रांची : सरकार ने स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन में दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्त की है. आइएएस अधिकारी हर्ष मंगला की पत्नी रुचिका मंगला को भी इसमें शामिल किया गया है. इनके अलावा डॉक्टर अमन इरॉन तिग्गा नियुक्त किये गये हैं. नगर विकास विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना दे दी है. अधिसूचना में कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 8:40 AM
an image
रांची : सरकार ने स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन में दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्त की है. आइएएस अधिकारी हर्ष मंगला की पत्नी रुचिका मंगला को भी इसमें शामिल किया गया है. इनके अलावा डॉक्टर अमन इरॉन तिग्गा नियुक्त किये गये हैं. नगर विकास विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना दे दी है.
अधिसूचना में कहा गया है कि स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल में दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति के लिए कार्यालय आदेश जारी कर हायरिंग कमेटी का गठन किया गया था. हायरिंग कमेटी ने नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए रुचिका मंगला और डॉ अमन इरॉन तिग्गा का चयन कॉरपोरेशन में स्वतंत्र निदेशक के पद पर किया गया है.
उल्लेखनीय है कि विभाग ने कॉरपोरेशन के निदेशकों की सेवा संविदा के आधार पर ली गयी है. उन्हें एक लाख रुपये प्रति माह की दर से भुगतान किया जायेगा. इस सिलसिले में पूछे जाने पर हर्ष मंगला ने कहा कि उनकी पत्नी ने व्यक्तिगत रूप से इस पद के लिए आवेदन दिया था. नियम कानून का पालन करते हुए उन्हें इस पद के लिए चुना गया है.

Next Article

Exit mobile version