घर की छत पर लगाएं सोलर पावर प्लांट, मिलेगी सब्सिडी
एडॉप्शन ऑफ सोलर एनर्जी पर सेमिनार आयोजित रांची : शहरों में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाने पर सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी. वहीं बैंकों द्वारा फाइनेंस की सुविधा भी मिलेगी. एक किलोवाट रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाने पर 70 हजार रुपये की लागत आती है. इसमें 35 हजार रुपये सरकार वापस कर देगी. […]
एडॉप्शन ऑफ सोलर एनर्जी पर सेमिनार आयोजित
रांची : शहरों में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाने पर सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी. वहीं बैंकों द्वारा फाइनेंस की सुविधा भी मिलेगी. एक किलोवाट रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाने पर 70 हजार रुपये की लागत आती है.
इसमें 35 हजार रुपये सरकार वापस कर देगी. एक किलोवाट के लिए छत पर केवल एक सौ वर्गफीट जगह चाहिए. इसके अलावा ज्यादा बिजली होने पर इसे बिजली वितरण निगम को बेचा जा सकता है. निगम इसकी कीमत निर्धारित टैरिफ पर अदा करेगी. यह जानकारी शुक्रवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड व पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेमिनार अॉन एडॉप्शन अॉफ सोलर एनर्जी के कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही.
घर–घर तक विद्युत पहुंचाना बड़ी चुनौती : मुख्य अतिथि मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि दुनिया के विकासशील देशों के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती है घर–घर तक विद्युत आपूर्ति करना.
कहा कि झारखंड सरकार ने हाल के दिनों में विद्युत संचरण में होने वाले नुकसान को कम करने की दिशा में कई पहल की है, पर आज भी हमारी जरूरतों के मुताबिक प्रदेश को 2200 मेगावाट बिजली की जरूरत है जबकि हम मात्र 570 मेगावाट बिजली का ही उत्पादन कर पाते हैं.
वहीं थर्मल पाॅवर से बिजली उत्पादन के दौरान पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है. अगर हम सोलर सिस्टम को अपनाते हैं, तो हमारी जरूरत के मुताबिक आसानी से विद्युत उत्पादन होगा और पर्यावरण भी स्वच्छ और संरक्षित होगा. उन्होंने कहा कि रांची शहर को स्मार्ट बनाने की जरूरत है.