ये है झारखंड का हाल: 81 में से 52 विधायक दागी

रांची : झारखंड में 81 में से 52 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें से 41 तो ऐसे हैं, जिन पर गंभीर अपराध से जुड़े मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के नेशनल हेड रिटायर्ड मेजर जर्नल अनिल वर्मा ने दुमका परिसदन में पत्रकारों के समक्ष रिपोर्ट जारी कर इसका खुलासा किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 9:19 AM

रांची : झारखंड में 81 में से 52 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें से 41 तो ऐसे हैं, जिन पर गंभीर अपराध से जुड़े मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के नेशनल हेड रिटायर्ड मेजर जर्नल अनिल वर्मा ने दुमका परिसदन में पत्रकारों के समक्ष रिपोर्ट जारी कर इसका खुलासा किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के 37 में से 22 विधायकों पर, झामुमो के 19 में से 13 पर, जेवीएम की टिकट से जीते पांच विधायकों पर तथा कांग्रेस के 7 में से 4 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं राज्य के 14 में से 5 सांसदों पर भी आपराधिक मामला चल रहा है. इसमें भाजपा के दो सांसदों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. श्री वर्मा की माने तो देश के 228 सांसद और 1353 विधायकों पर ऐसे 13680 मुकदमें चल रहे हैं. इनमें से अधिकांश तो 10 से 18 साल तक लंबी अवधि से विचाराधीन ही हैं.

दागी जनप्रतिनिधियों के मामले में झारखंड इस दृष्टिकोण से पूरे देश में अव्वल है. झारखंड के 64 प्रतिशत विधायकों ने अपने चुनावी हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज ऐसे मामलों की घोषणा की. पड़ोसी राज्य बिहार इस मामले में दूसरे स्थान पर है, महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर. बिहार में 58 प्रतिशत विधायकों पर और महाराष्ट्र के 57 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version