ePaper

सोशल मीडिया पर छाये लालू व चारा घोटाला : आजकल न्याय बंट रहा है...आपको भी मिल जायेगा

23 Dec, 2017 12:17 pm
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर छाये लालू व चारा घोटाला : आजकल न्याय बंट रहा है...आपको भी मिल जायेगा

रांची : अविभाजित बिहार में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े मामले 900 करोड़ के चारा घोटाले के 48वें केस में बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र समेत 22 आरोपियों पर शनिवार की दोपहर तीन बजे फैसला आना है. लेकिन, सोशल मीडिया पर सुबह से ही लोगों ने कयासबाजी शुरू कर दी. […]

विज्ञापन

रांची : अविभाजित बिहार में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े मामले 900 करोड़ के चारा घोटाले के 48वें केस में बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र समेत 22 आरोपियों पर शनिवार की दोपहर तीन बजे फैसला आना है. लेकिन, सोशल मीडिया पर सुबह से ही लोगों ने कयासबाजी शुरू कर दी. अधिकतर लोगों ने कहा कि लालू प्रसाद समेत सभी 22 आरोपियों को चारा घोटाला मामले में बरी कर दिया जायेगा.

सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपना ‘फैसला’ सुनाया. एक व्यक्ति ने लिखा, ‘चारा घोटाला मामले में कोर्ट द्वारा सुनायी जाने वाली सजा के बारे में कुछ भी ट्वीट न करें. कोर्ट सभी आरोपियों को बरी कर देगा. वहीं एक व्यक्ति ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में हुए फैसले का हवाला देते हुए लिखा, ‘भाई, घोटाला होता है, फिर सब सेट हो जाता है.’

हर्ष देव ने लिखा, ‘चारा भी कोई मनुष्य के खाने की चीज होती है क्या? …जज साहब लालू प्रसाद को बाइज्जत बरी कर देंगे. समझे.’ सोशल मीडिया पर सक्रिय एक और व्यक्ति ने लिखा, ‘यदि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में बरी कर दिया जाता है, तो यह #ScamHatrick होगी.

एक अन्य ट्विटराटी ने लिखा, ‘आजकल न्याय बंट रहा है. ए राजा को मिल गया. आपको भी मिल जायेगा.

विक्रम मान ने #NoOneDidScams हैशटैग से चल रहे एक ट्वीट को री-ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है कि न्याय पाने के लिए चारा घोटाला बेहद छोटा मामला है. रीयल जस्टिस के लिए तो आदर्श और 2जी घोटाले में ट्रायल होना चाहिए था. एक व्यक्ति ने लिखा, ‘अगर चारा चोर लालू भी CBI कोर्ट से बाइज्जत बरी हो जाये, तो कोई हैरानी की बात न होगी.’

सुधांशु ने कहा, ‘आज लालू यादव को भी न्याय मिलेगा. उम्मीद है 2G और आदर्श घोटाले की तरह ही चारा घोटाला भी नहीं हुआ होगा. हमें अपनी judiciary system, जजों और #CBI पर पूरा भरोसा है. All the best @laluprasadrjd #NoOneDidScams #FodderScam #सब_मिले_हुए_हैं_जी.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar