सोशल मीडिया पर छाये लालू व चारा घोटाला : आजकल न्याय बंट रहा है…आपको भी मिल जायेगा
रांची : अविभाजित बिहार में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े मामले 900 करोड़ के चारा घोटाले के 48वें केस में बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र समेत 22 आरोपियों पर शनिवार की दोपहर तीन बजे फैसला आना है. लेकिन, सोशल मीडिया पर सुबह से ही लोगों ने कयासबाजी शुरू कर दी. […]
रांची : अविभाजित बिहार में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े मामले 900 करोड़ के चारा घोटाले के 48वें केस में बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र समेत 22 आरोपियों पर शनिवार की दोपहर तीन बजे फैसला आना है. लेकिन, सोशल मीडिया पर सुबह से ही लोगों ने कयासबाजी शुरू कर दी. अधिकतर लोगों ने कहा कि लालू प्रसाद समेत सभी 22 आरोपियों को चारा घोटाला मामले में बरी कर दिया जायेगा.
#FodderScam मिलार्ड चारा घोटाला लालु ने नही कीया ससुरी लालु कि भैसीया ने ही सारा चारा खाया इसीलिये भैसीया ही दोषी है ( लालु के वकील)
— दिपक रावल (@DeepakR94464110) December 23, 2017
सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपना ‘फैसला’ सुनाया. एक व्यक्ति ने लिखा, ‘चारा घोटाला मामले में कोर्ट द्वारा सुनायी जाने वाली सजा के बारे में कुछ भी ट्वीट न करें. कोर्ट सभी आरोपियों को बरी कर देगा. वहीं एक व्यक्ति ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में हुए फैसले का हवाला देते हुए लिखा, ‘भाई, घोटाला होता है, फिर सब सेट हो जाता है.’
हर्ष देव ने लिखा, ‘चारा भी कोई मनुष्य के खाने की चीज होती है क्या? …जज साहब लालू प्रसाद को बाइज्जत बरी कर देंगे. समझे.’ सोशल मीडिया पर सक्रिय एक और व्यक्ति ने लिखा, ‘यदि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में बरी कर दिया जाता है, तो यह #ScamHatrick होगी.
एक अन्य ट्विटराटी ने लिखा, ‘आजकल न्याय बंट रहा है. ए राजा को मिल गया. आपको भी मिल जायेगा.
#FodderScam#KisanDiwas#2GScamVerdict#2GKeBaadJijaji अगर चारा चोर लालू भी CBI कोर्ट से बाइज्जत बरी हो जाये तो कोई हैरानी की बात न होगी,
क्योंकि मीलार्ड तो दही हाँडी की ऊंचाई मापने,
होली पर पानी का बचत,
दीवाली पर पटाखे बैन,
तमिलनाड मे जलीकट्टु पर बैन जैसे अहम मुद्दो पर व्यस्त है— Akash shukla 🇮🇳 (@akashabbott) December 23, 2017
विक्रम मान ने #NoOneDidScams हैशटैग से चल रहे एक ट्वीट को री-ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है कि न्याय पाने के लिए चारा घोटाला बेहद छोटा मामला है. रीयल जस्टिस के लिए तो आदर्श और 2जी घोटाले में ट्रायल होना चाहिए था. एक व्यक्ति ने लिखा, ‘अगर चारा चोर लालू भी CBI कोर्ट से बाइज्जत बरी हो जाये, तो कोई हैरानी की बात न होगी.’
सुधांशु ने कहा, ‘आज लालू यादव को भी न्याय मिलेगा. उम्मीद है 2G और आदर्श घोटाले की तरह ही चारा घोटाला भी नहीं हुआ होगा. हमें अपनी judiciary system, जजों और #CBI पर पूरा भरोसा है. All the best @laluprasadrjd #NoOneDidScams #FodderScam #सब_मिले_हुए_हैं_जी.