13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैसला सुनाते ही लालू यादव ने किये दनादन ट्वीट , कहा – ना जोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का

रांची : चारा घोटाले मामले में सीबीआई के विशेष अदालत ने आज लालू यादव को दोषी करार दिया. फैसला की घोषणा होती ही लालू यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दनादन ट्वीट किये और राजनीतिक खेमे पर निशाना साधते हुए कहा कि ना ज़ोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का.उन्होंने अपने ट्वीट सेप्रतिद्विंदियों […]

रांची : चारा घोटाले मामले में सीबीआई के विशेष अदालत ने आज लालू यादव को दोषी करार दिया. फैसला की घोषणा होती ही लालू यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दनादन ट्वीट किये और राजनीतिक खेमे पर निशाना साधते हुए कहा कि ना ज़ोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का.उन्होंने अपने ट्वीट सेप्रतिद्विंदियों पर निशाना साधा.

लालू प्रसाद यादव ने एक अन्य ट्वीट में इसे एक षड्यंत्र करार दिया. देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा. हर हाल में लड़ना होगा. विजयपथ पर चलना होगा. जय हिंद

लालू का संघर्ष जारी है.
साथ हर बिहारी है
अकेला सब पर भारी है
सच की रक्षा करने को
लालू का संघर्ष जारी है

सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का काँटा नहीं आँखों की कील है. पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे

लालू यादव ने अपनी तुलना नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग और बाबा साहेब आंबेडकर से करते हुए कहा कि अगर ये नेता विफल होते तो इन्हें इतिहास विलेन बना देते. आज भी ये महान नेता नस्लवादी, जातिवाद और भेदभाव की मानसिकता वाले लोगों की नजर में विलेन हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें