प्रज्ञा केंद्र के संचालक खुद बनें निदेशक
रांची : सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ दिनेश त्यागी ने कहा है कि प्रज्ञा केंद्र (सीएससी) के संचालक खुद अपने सेंटर का प्रबंध निदेशक बनें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएससी के माध्यम से कई योजनाओं का संचालन करने का निर्णय लिया है. देश भर में 2.50 लाख केंद्रों […]
रांची : सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ दिनेश त्यागी ने कहा है कि प्रज्ञा केंद्र (सीएससी) के संचालक खुद अपने सेंटर का प्रबंध निदेशक बनें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएससी के माध्यम से कई योजनाओं का संचालन करने का निर्णय लिया है. देश भर में 2.50 लाख केंद्रों के जरिये केंद्र सरकार टेली मेडिसिन, ऑनलाइन बैंकिंग, बीमा, शिक्षा और ई-कारोबार करने का अधिकृत केंद्र बनायेगी. डॉ त्यागी प्रोजेक्ट भवन सभागार में शनिवार को राज्य स्तरीय स्टार्टअप संगोष्ठी में बोल रहे थे.
कहा कि देश में छह लाख गांव और 2.50 लाख पंचायत हैं. इनमें से सिर्फ 40 हजार गांवों में ही बैंकों की शाखाएं हैं. हमारे 13 हजार सीएससी बैंकिंग करोसपोंडेंट के रूप में बैंकिंग गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. एलआइसी ने सभी 2.50 लाख सीएससी को एलआइसी का एजेंट बनाने का निर्णय लिया है. फिलहाल इन केंद्रों से तीन करोड़ रुपये का प्रीमियम इकट्ठा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएससी संचालक राष्ट्रीय पेंशन स्कीम, भारतनेट का डाटा कार्ड, नेलिट और इग्नू के स्टडी सेंटर का काम करें. सीएससी को इग्नू का स्टडी सेंटर बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं 22 हजार केंद्रों को होमियोपैथी मेडिसीन डिलीवरी केंद्र बनाया गया है.