इंडस्ट्रियल फीडर का काम जोरों पर, उद्योगों को नुकसान नहीं
रांची : टाटीसिलवे सब स्टेशन से यहां के अौद्योगिक क्षेत्रों के लिए पावर केबल लगाने का काम चल रहा है. स्थानीय रियाडा एरिया के फेज-एक व दो के करीब 52 हाइ टेंशन तथा शेष लो-टेंशन उपभोक्ताअों को सीधे सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होगी. रियाडा फेज-एक में पावर केबल लगाने का काम पूरा कर लिया […]
रांची : टाटीसिलवे सब स्टेशन से यहां के अौद्योगिक क्षेत्रों के लिए पावर केबल लगाने का काम चल रहा है. स्थानीय रियाडा एरिया के फेज-एक व दो के करीब 52 हाइ टेंशन तथा शेष लो-टेंशन उपभोक्ताअों को सीधे सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होगी. रियाडा फेज-एक में पावर केबल लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं फेज-दो का काम शुरू होने के बाद अभी बंद है. कनीय अभियंता के अनुसार जलापूर्ति पाइप तथा दूरसंचार केबल की सही स्थिति जानने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय संबंधी बैठक हुई है
तथा पावर केबल लगाने के क्रम में किसी बड़े नुकसान या विवाद से बचने के उपाय खोजे गये हैं. केबल लगाने का काम अब शुरू होगा. सब स्टेशन सूत्रों के अनुसार इंडस्ट्रियल फीडर से उद्योगों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी. किसी मरम्मत के लिए शटडाउन किये जाने का प्रभाव इस फीडर पर नहीं होगा. अभी बिजली कटने पर उत्पाद के खराब होने तथा इसके स्क्रैप होने की शिकायत रहती है. इस तरह उद्योगों को नुकसान भी नहीं होगा.