रिम्स के डॉक्टरों ने तीन साल की प्रमीला को दी नयी जिंदगी

पांच किलो का ट्यूमर बच्ची के पेट और छाती से जुड़ा हुआ था ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है, जांच के बाद मिली छुट्टी लिम्फाे वैस्कुलर मॉलफाॅरमेशन से पीड़ित थी, झेल रही थी दिक्कत रांची : रिम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में ऑपरेशन कर नयाडीह दुमका निवासी प्रमीला कुमारी (तीन वर्ष) को नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2017 12:43 AM

पांच किलो का ट्यूमर बच्ची के पेट और छाती से जुड़ा हुआ था

ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है, जांच के बाद मिली छुट्टी
लिम्फाे वैस्कुलर मॉलफाॅरमेशन से पीड़ित थी, झेल रही थी दिक्कत
रांची : रिम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में ऑपरेशन कर नयाडीह दुमका निवासी प्रमीला कुमारी (तीन वर्ष) को नयी जिंदगी दी गयी. बच्ची का सफल ऑपरेशन डॉ हिरेंद्र विरुआ व डाॅ अभिषेक रंजन की टीम ने किया. ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. उसे छुट्टी दे दी गयी है. डॉ अभिषेक ने बताया कि बच्ची लिम्फाे वैस्कुलर मॉलफाॅरमेशन से पीड़ित थी. ट्यूमर के कारण पेट व छाती का बड़ा हिस्सा प्रभावित हो गया था. ट्यूमर बड़ा होने के कारण बच्ची चलने व बैठने में असमर्थ थी. बच्ची का ऑपरेशन 12 दिसंबर को किया गया था.
ट्यूमर के कारण बच्ची का हिमोग्लोबिन सात से आठ ग्राम तक पहुंच गया था. उसका विकास अवरुद्ध हो गया था और काफी कमजोर हो गयी थी. इसके बाद परिजन उसे रिम्स लेकर आये. जरूरी जांच के बाद बच्ची का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया. चार यूनिट खून की व्यवस्था की गयी. प्लास्टिक सर्जरी के लिए डॉ आरएस शर्मा, एनिस्थिसिया विभाग एवं पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम बनायी गयी और ऑपरेशन किया गया. डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन चला.
बच्ची पूरी तरह स्वस्थ
पांच किलो का ट्यूमर बच्ची के पेट व छाती से जुड़ा हुआ था. ट्यूमर के कारण उसका शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा था. आवश्यक जांच के बाद उसकी सर्जरी की गयी. ट्यूमर को काट कर हटा दिया गया. अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है.
डॉ हिरेंद्र बिरुआ, विभागाध्यक्ष, पीडियाट्रिक सर्जरी

Next Article

Exit mobile version