नये कॉलेजों में भी होंगी एनएसएस की गतिविधियां

बीएयू l एनएसएस सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पांच नये महाविद्यालयों में भी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की गतिविधियां शुरू की जायेंगी. बीएयू के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने शनिवार को विश्वविद्यालय एनएसएस सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की. कुलपति ने इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2017 12:46 AM

बीएयू l एनएसएस सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय

रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पांच नये महाविद्यालयों में भी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की गतिविधियां शुरू की जायेंगी. बीएयू के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने शनिवार को विश्वविद्यालय एनएसएस सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की. कुलपति ने इस मौके पर कहा कि सफाई, स्वच्छता, पर्यावरण, कौशल विकास और राष्ट्रीय मूल्यों के संवर्धन की जरूरत है. इसके लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाना चाहिए.
इस दौरान एनएसएस की वार्षिक कार्य योजना का भी अनुमोदन किया गया. 12 से 19 जनवरी, 2018 तक राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में डॉ राघव ठाकुर, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ महादेव महतो, डॉ जेडए हैदर, कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ पीके सिंह तथा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नैयर अली एवं डॉ आरके वर्मा उपस्थित थे.
चार किसानों को सम्मान
12 से 19 जनवरी, 2018 तक राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय
फॉर्मर फर्स्ट प्रोग्राम (एफएफपी) के अंतर्गत 22 व 23 दिसंबर को राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबंध अकादमी, हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन वर्ष 2022 तक कृषि आय दोगुनी करने के लिए किया गया. इसमें डॉ निभा बाड़ा, अलोका बागे, राजेश कुमार सिंह तथा परियोजना द्वारा अंगीकृत गांव चिपरा एवं कुदलांग के चार किसानों ने भाग लिया. इसमें केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चार किसानों को सम्मानित भी किया. झारखंड के पंचम महतो, चैतन्य दास, झारी मुंडा तथा शांति तिर्की को सम्मान मिला.

Next Article

Exit mobile version