स्कूल के विद्यार्थियों ने हर क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित कीं
जेवीएम श्यामली में हारबिंजर्स का आयोजन, प्राचार्य ने कहा शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक किंग लीयर का मंचन चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा देनेवाले 40 पूर्ववर्ती छात्र सम्मानित रांची : जेवीएम श्यामली के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हारबिंजर्स का आयोजन मेकन कम्युनिटी हॉल में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मेकन के सीएमडी अतुल भट्ट ने किया. प्राचार्य एके […]
जेवीएम श्यामली में हारबिंजर्स का आयोजन, प्राचार्य ने कहा
शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक किंग लीयर का मंचन
चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा देनेवाले 40 पूर्ववर्ती छात्र सम्मानित
रांची : जेवीएम श्यामली के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हारबिंजर्स का आयोजन मेकन कम्युनिटी हॉल में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मेकन के सीएमडी अतुल भट्ट ने किया. प्राचार्य एके सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्कूल के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने 51 वर्ष के सफर में हर क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां दर्शायी हैं. कार्यक्रम में स्कूल के 40 पूर्ववर्ती छात्र जो चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया गया.
इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने ‘गा रहे हैं गीत खुशी के…’ प्रस्तुत किया. इसके बाद भारतीय व पाश्चात्य गीत पर नृत्य किया. हार्मनी ऑफ योग शीर्षक पर विद्यार्थियों ने योग के विभिन्न आसन प्रस्तुत किये व स्वस्थ रहने के लिए योग करने का संदेश दिया. विद्यार्थियों ने भाषा, धर्म, जाति, वेशभूषा, पहनावा की विभिन्नता को दर्शाते हुए भारत एक है का संदेश दिया. प्रकृति में हो रहे बदलाव को अच्छी आदतों से कैसे बदला जाये व अधिक से अधिक पौधा लगाने का संदेश दिया. कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने विलियम शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक किंग लीयर का मंचन किया. कृष्ण हमारे रक्षक नाटक में भगवान कृष्ण के विभिन्न अवतारों को दिखाया गया. वहीं, जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों ने बिजली बचाओ, खुले में शौच नहीं करने, हेलमेट का प्रयोग करने, आयकर देने, बेटियों को पढ़ाने, अनेकता में एकता, बालश्रम को रोकने का संदेश दिया. इस अवसर पर मेकन महिला समिति की अध्यक्षा नुपूर भट्ट, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संजीव कुमार, मेकन के निदेशक तकनीकी पीके सारंगी, गौतम चट्टोपाध्याय, पीके सिन्हा राय और एसके घोष उपस्थित थे.