सिटी बस का संचालक टर्मिनेट

निगम की कार्रवाई. नगर आयुक्त ने जारी किया आदेश... रांची : शहर में नयी सिटी बसों का परिचालन कर रहे ऑपरेटर सुरेश सिंह को रांची नगर निगम ने टर्मिनेट कर दिया है. ऑपरेटर को एक माह का नोटिस निगम ने दिया है. श्री सिंह को 25 जनवरी तक नगर निगम की ओर से दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2017 12:49 AM

निगम की कार्रवाई. नगर आयुक्त ने जारी किया आदेश

रांची : शहर में नयी सिटी बसों का परिचालन कर रहे ऑपरेटर सुरेश सिंह को रांची नगर निगम ने टर्मिनेट कर दिया है. ऑपरेटर को एक माह का नोटिस निगम ने दिया है. श्री सिंह को 25 जनवरी तक नगर निगम की ओर से दी गयी सभी सिटी बसों को निगम के हवाले करने को कहा गया है. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने इससे संबंधित आदेश शनिवार को जारी किया.
उन्होंने रजिस्टर्ड डाक से श्री सिंह को पत्र भेजने का निर्देश दिया है, ताकि वो यह न कहें कि हमें तो कोई पत्र ही नहीं मिला है. जारी आदेश के मुताबिक, श्री सिंह को सिटी बस चलाने के एवज में 24 लाख रुपये भी निगम में जमा करने को कहा गया है. बकाया पैसा जमा नहीं करने पर सिक्युरिटी मनी भी नगर निगम जब्त करने की तैयारी में है.
451 रुपये प्रति बस की दर पर बस का हो रहा था परिचालन : सुरेश सिंह रांची नगर निगम की सिटी बसों का परिचालन प्रति बस 451 रुपये की दर पर कर रहे थे, लेकिन पिछले कई महीनों से सुरेश सिंह न तो नगर निगम को बस परिचालन के एवज में दी जाने वाली राशि का भुगतान कर रहे थे और न ही बसों का परिचालन तय रूट पर कर रहे थे.
"24 लाख जमा करने को कहा गया
ऑपरेटर सुरेश सिंह को एक माह का नोटिस भी दिया गया
25 जनवरी तक बसों को निगम के हवाले करने का निर्देश
तय रूटों पर सही से नहीं कर रहे थे बसों का परिचालन
परिचालन के एवज में राशि का भुगतान भी नहीं कर रहे थे