7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51 हजार मीट्रिक टन धान उत्पादन का अनुमान

धान कटनी समाप्त होने को है, इसके बाद सांख्यिकी विभाग अंतिम उत्पादन जारी करेगा मनोज सिंह रांची : झारखंड में बीते खरीफ (2017) में 51 हजार मीट्रिक टन धान उत्पादन का अनुमान है. कृषि विभाग ने अनुमानित उत्पादन का आंकड़ा केंद्र सरकार को भेजा है. राज्य में इस बार करीब 1735 हजार हेक्टेयर में धान […]

धान कटनी समाप्त होने को है, इसके बाद सांख्यिकी विभाग अंतिम उत्पादन जारी करेगा
मनोज सिंह
रांची : झारखंड में बीते खरीफ (2017) में 51 हजार मीट्रिक टन धान उत्पादन का अनुमान है. कृषि विभाग ने अनुमानित उत्पादन का आंकड़ा केंद्र सरकार को भेजा है. राज्य में इस बार करीब 1735 हजार हेक्टेयर में धान लगाया गया था. यह लक्ष्य का करीब 95 फीसदी था. विभाग का मानना है कि इस बार धान की उत्पादकता 2921 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रही. राज्य गठन के बाद पहली बार धान का उत्पादन सबसे अधिक होने का अनुमान है. धान कटनी करीब-करीब समाप्त होने को है. इसके बाद सांख्यिकी विभाग अंतिम उत्पादन जारी करेगा.
जुलाई में गढ़वा-साहेबगंज को छोड़ सभी जिलों में अधिक बारिश
जुलाई माह खेती के लिहाज के महत्वपूर्ण होता है. इसी दौरान रोपा होता है. गढ़वा और साहेबगंज जिले को छोड़ सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकाॅर्ड की गयी. हजारीबाग, जमशेदपुर और रामगढ़ में सामान्य से दो गुणा बारिश हुई. अगस्त माह में साहेबगंज में सामान्य से करीब दो गुणा से अधिक बारिश हुई. अगस्त माह में सामान्यत: 307 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में 711 मिमी से भी अधिक बारिश रिकाॅर्ड की गयी.
नौ फीसदी कम हुई बारिश
झारखंड में इस बार मॉनसून की बारिश अच्छी हुई. चार माह के मॉनसून के दौरान 988.5 मिमी बारिश हुई. झारखंड में मॉनसून की बारिश जून से सितंबर तक होती है. सामान्यत: जून से सितंबर तक 1092 मिमी बारिश अनुमानित है. इसकी तुलना में करीब नौ फीसदी कम बारिश हुई. जुलाई में सामान्य से 42 फीसदी अधिक बारिश हुई. जुलाई में सामान्यत: 334.7 मिमी बारिश होने का अनुमान है. इसकी तुलना में 492 मिमी बारिश हुई.
जिला उत्पादन (एमटी )
रांची 605.44
खूंटी 167.20
सिमडेगा 246.88
लोहरदगा 101.76
पू सिंहभूम 296.45
प. सिंहभूम 407.92
सरायकेला 309.07
पलामू 150.96
कोडरमा 46. 44
गिरिडीह 226.24
धनबाद 42.07
दुमका 109.87
जिला उत्पादन (एमटी )
देवघर 51.07
गोड्डा 46.55
साहेबगंज 44.10
पाकुड़ 50.07
गुमला 508.99
गढ़वा 155.45
लातेहार 89.31
हजारीबाग 291.51
रामगढ़ 90.60
चतरा 106.70
बोकारो 88.29
जामताड़ा 125.76
राज्य गठन के बाद धान उत्पादन की स्थिति
वर्ष उत्पादन (हजार एमटी )
2001-02 27.32
2002-03 20.71
2003-04 23.10
2004-05 19.08
2005-06 15.58
2006-07 29.63
2007-08 33.26
2008-09 34.00
2009-10 14.70
2010-11 11.70
2011-12 46.96
2012-13 39.91
2013-14 36.37
2014-15 43.43
2015-16 25.69
2016-17 50.69

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें