हर वर्ग के लिए सरकार ने लिये निर्णय : उमेश
रांची : भाजयुमो दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी उमेश साहू ने कहा कि अधिकांश नेता राजनीति करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास जन नीति के जरिये समाज के आखिरी आदमी की चिंता करते हैं. इनके कुशल नेतृत्व में सरकार ने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर कई ऐतिहासिक फैसले लिये हैं. गरीब, मजदूर, पिछड़ा […]
रांची : भाजयुमो दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी उमेश साहू ने कहा कि अधिकांश नेता राजनीति करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास जन नीति के जरिये समाज के आखिरी आदमी की चिंता करते हैं. इनके कुशल नेतृत्व में सरकार ने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर कई ऐतिहासिक फैसले लिये हैं.
गरीब, मजदूर, पिछड़ा समाज, आदिवासी समाज, महिला, किसान, युवा हर किसी के लिए सरकार ने पिछले तीन वर्षों में कई ठोस काम किये हैं. एक लाख से अधिक बेरोजगारों को नौकरी दी गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की योजना पर काम कर रही है.