ई-रिक्शा चालक के परिजन को संघ ने दी आर्थिक मदद
रांची : रांंची जिला रिक्शा, ई-रिक्शा एवं ठेला मजदूर संघ के तत्वावधान में रविवार को पुरानी रांची के ई-रिक्शा चालक मो अरमान को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी. मो अरमान की पत्नी की मृत्यु शनिवार रात को हो गयी थी. सहायता राशि देने के पश्चात संघ के सचिव बिरजू दा ने कहा […]
रांची : रांंची जिला रिक्शा, ई-रिक्शा एवं ठेला मजदूर संघ के तत्वावधान में रविवार को पुरानी रांची के ई-रिक्शा चालक मो अरमान को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी. मो अरमान की पत्नी की मृत्यु शनिवार रात को हो गयी थी. सहायता राशि देने के पश्चात संघ के सचिव बिरजू दा ने कहा कि संघ के सारे सदस्य दुख की इस घड़ी में अरमान के साथ है. मौके पर मो रिंकू, ऐनुल हक, मिथिलेश, मो फरीद, रमेश राम, राजेंद्र आदि उपस्थित थे.