केंद्रीय सरना समिति ने काले झंडे के साथ किया प्रदर्शन

रांची : केंद्रीय सरना समिति ने विदेशी संस्कृति के खिलाफ मोरहाबादी सरना स्थल से काले झंडों के साथ रैली निकाली, जिसे पुलिस-प्रशासन ने कचहरी चौक में रोक दिया. इस पर समिति के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए कचहरी चौक में काले झंडे लगा दिये और चुंबन प्रतियोगिता आयोजित करने के विरोध में झामुमो विधायक साइमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 8:33 AM
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने विदेशी संस्कृति के खिलाफ मोरहाबादी सरना स्थल से काले झंडों के साथ रैली निकाली, जिसे पुलिस-प्रशासन ने कचहरी चौक में रोक दिया. इस पर समिति के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए कचहरी चौक में काले झंडे लगा दिये और चुंबन प्रतियोगिता आयोजित करने के विरोध में झामुमो विधायक साइमन मरांडी का पुतला फूंका.
समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासियों की धर्म-संस्कृति नष्ट होने की कगार पर है. उन पर विदेशी धर्म-संस्कृति जबरन थोपी जा रही है. कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि विधायक साइमन मरांडी ने चुंबन प्रतियोगिता करा कर झारखंड में विदेशी परंपरा की शुरुआत करना आदिवासी समाज के साथ भद्दा मजाक है.
उन्होंने सरकार से सरना धर्म कोड लागू करने, धर्मांतरण बिल को सख्ती से लागू करने और ईसाइयों को आदिवासी का दर्जा दिया जाना बंद करने की मांग की. मेघा उरांव ने कहा कि ईसाई मिशनरी दोहरा लाभ ले रहे हैं. मुखिया, वार्ड सेविका सहायिका आदि में दूसरे समाज के लोग आदिवासी बनकर लाभ उठा रहे हैं.
कार्यक्रम में जगलाल पाहन, संजय तिर्की, नमित हेमरोम, डब्लू मुंडा, शोभा कच्छप, विनोद भगत, सुनील फकीरा कच्छप, राम सहाय मुंडा, आनंद मुंडा, प्रकाश मुंडा, निखिल मुंडा, दीपू मुंडा, अजय मुंडा, शनि तिर्की, अमृत टोप्पो, सिकंदर मुंडा, अनिल मुंडा, नरेश पाहन, आशीष उरांव, राजदीप धान, रतनदीप पाहन, राहुल पाहन, कांति पाहन, नीरज मुंडा सहित अन्य शामिल थे.