रिश्वत लेने के दोषी पाये गये बरकट्ठा के सीओ

रांची : हजारीबाग के बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी मामले में एसीबी ने जांच पूरी कर ली है. उन्हें बरकट्ठा थाना क्षेत्र के निवासी नितेश कुमार से जमीन से संबंधित जांच प्रतिवेदन तैयार करने के लिए पांच हजार रिश्वत लेने के आरोप में दोषी पाया गया है. अब एसीबी के अधिकारी उनके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 8:39 AM
रांची : हजारीबाग के बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी मामले में एसीबी ने जांच पूरी कर ली है. उन्हें बरकट्ठा थाना क्षेत्र के निवासी नितेश कुमार से जमीन से संबंधित जांच प्रतिवेदन तैयार करने के लिए पांच हजार रिश्वत लेने के आरोप में दोषी पाया गया है. अब एसीबी के अधिकारी उनके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेंगे. मालूम हो कि एसीबी के डीजी केएस मीणा ने मामले में केस के सुपरविजन की जिम्मेदारी हजारीबाग के प्रभारी एसपी असीम विक्रांत मिंज को सौंपी थी.
उन्होंने जांच में सीओ को रिश्वत लेने के आरोप में दोषी पाते हुए डीजी को रिपोर्ट सौंप दी है. जांच में सीओ को रिश्वत देने से पहले नोट किये गये रुपये के नंबर और सीओ के पास से बरामद रिश्वत के रुपये में अंकित नंबर का मिलान किया गया. दोनों नंबर एक सामान पाये गये हैं. इसके अलावा गवाहों ने भी सीओ पर रिश्वत लेने के आरोप को सही ठहराया है. उल्लेखनीय है कि हजारीबाग एसीबी की टीम ने पांच हजार रिश्वत लेते बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी को 14 नवंबर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.
उनके खिलाफ रिश्वत लेने से संबंधित शिकायत नितेश कुमार ने एसीबी से की थी. एसीबी के अधिकारियों ने रिश्वत मांगने का आरोप सही पाने पर सीओ के खिलाफ हजारीबाग एसीबी थाना में 13 नवंबर को केस दर्ज किया था. इसके बाद एसीबी के अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई की थी.

Next Article

Exit mobile version