कपड़ा धुलवाने और बकाया पैसा मांगने के विवाद में मारपीट
रांची : कपड़ा धुलवाने और बकाया पैसा मांगने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. एक पक्ष के कृष्णापुरी निवासी विशाल सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने मारपीट कर रुपये और गले से चेन छीनने का आरोप युगेश और उसके चाचा पर लगाया है. दूसरी तरफ द्वारिकापुरी रोड नंबर एक निवासी […]
रांची : कपड़ा धुलवाने और बकाया पैसा मांगने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. एक पक्ष के कृष्णापुरी निवासी विशाल सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने मारपीट कर रुपये और गले से चेन छीनने का आरोप युगेश और उसके चाचा पर लगाया है. दूसरी तरफ द्वारिकापुरी रोड नंबर एक निवासी युगेश ने भी मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप विशाल व उसके भाई पर लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला : विशाल सिंह ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह 22 दिसंबर की रात चुटिया थाना क्षेत्र स्थित अपनी अपनी दुकान के बाहर खड़ा था. इसी दौरान वहां युगेश रजक अपने चाचा के साथ पहुंचा और मारपीट की. इसके बाद दोनों उसके गले से सोने की चेन और 15 हजार रुपये छीन कर बाइक से भाग निकले. वहीं युगेश रजक ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह और उसका चाचा दोनों बाइक से होटल जा रहे थे. वहां से धुलाई के लिए कपड़े लाने थे.
इसी दौरान दोनों को विशाल और सुजीत ने रोक लिया. वे कहने लगे कि मेरा कपड़ा क्यों नहीं धो रहे हो. इसके बाद दोनों ने विशाल से बकाया पैसे की मांग की. इसी बात पर विशाल व सुजीत ने युगेश के साथ मारपीट की. जाति सूचक शब्दों से गाली- गलौज करते हुए पॉकेट से 1500 रुपये निकाल लिया. चाचा के पॉकेट से भी 1600 रुपये निकालने का आरोप लगाया है.