लालू ने किया ट्वीट , कहा – मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार का सदस्य करेंगे

रांची : चारा घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर आज अपने बारे में अहम जानाकारी देते हुए कहा किप्रिय साथियों, कारार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे. समय-समय पर मुलाक़ातियों के मार्फत कार्यालय को संदेश पहुँचेगा जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 6:35 PM

रांची : चारा घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर आज अपने बारे में अहम जानाकारी देते हुए कहा किप्रिय साथियों, कारार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे. समय-समय पर मुलाक़ातियों के मार्फत कार्यालय को संदेश पहुँचेगा जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुँच जाएगा. संगठित रहिए, सचेत रहिए.

गौरतलब है कि जिस दिन सीबीआई के विशेष अदालत ने फैसला सुनाया था. उस दिन भी लालू यादव आक्रमक थे. फैसला की घोषणा होती ही लालू यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दनादन ट्वीट किये और अपने राजनीतिक प्रतिद्धिंदियों पर निशाना साधते हुए कहा था " ना ज़ोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का. उन्होंने अपने ट्वीट से प्रतिद्विंदियों पर निशाना साधा". उन्होंने कहा था कि सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का काँटा नहीं आँखों की कील है. पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे.

Next Article

Exit mobile version