मेसो कल्याण अस्पताल जोन्हा में कभी भी लटक सकता है ताला

भुगतान लटका, रिंची ट्रस्ट अस्पताल का संचालन बंद करने पर कर रहा विचार अनगड़ा : सिल्ली, सोनाहातू, राहे व अनगड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए विगत 10 साल से लाइफ लाइन बन चुका मेसो कल्याण अस्पताल जोन्हा में कभी भी ताला लटक सकता है. कल्याण विभाग के मद से अब तक इस अस्पताल का संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 7:59 AM
भुगतान लटका, रिंची ट्रस्ट अस्पताल का संचालन बंद करने पर कर रहा विचार
अनगड़ा : सिल्ली, सोनाहातू, राहे व अनगड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए विगत 10 साल से लाइफ लाइन बन चुका मेसो कल्याण अस्पताल जोन्हा में कभी भी ताला लटक सकता है.
कल्याण विभाग के मद से अब तक इस अस्पताल का संचालन रिंची ट्रस्ट कर रहा था, लेकिन 2014-15 के बाद से अस्पताल के संचालन के लिए विभाग ने रिंची ट्रस्ट के साथ एग्रीमेंट का नवीकरण नहीं किया है. जिसके कारण अस्पताल संचालन के बावजूद रिंची ट्रस्ट को राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर रिंची ट्रस्ट अस्पताल का संचालन बंद करने पर विचार कर रहा है.
इलाज व दवा के साथ अॉपरेशन की भी है सुविधा : इस अस्पताल में मरीजों की नि:शुल्क जांच व दवा के साथ-साथ कई तरह की अॉपरेशन की भी सुविधा है. डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, बच्चा आइसीयू, एमटीसी उपलब्ध हैं. अस्पताल में शिशु, स्त्री, हड्डी व नेत्र रोग विशेषज्ञ मरीजों की जांच करते हैं.
यहां करीब दो हजार लोगों के मोतियाबिंद का अॉपरेशन किया जा चुका है. 10 हजार महिलाअों का प्रसव भी कराया गया है. क्षेत्र में सड़क दुर्घटना होने पर घायल को सबसे पहले इसी अस्पताल में लाया जाता है.