रजरप्पा में दिखने लगा है विकास : रुक्मिणी
मुख्यमंत्री की पत्नी ने की मां छिन्नमस्तिके की पूजा रजरप्पा/ रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी देवी व इनके परिवार के सदस्य सोमवार को रजरप्पा मंदिर पहुंच कर पूजा की. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. इनके साथ मुख्यमंत्री की बहन महारन बाई भी थी. पूजा-अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री की पत्नी रुक्मिनी […]
मुख्यमंत्री की पत्नी ने की मां छिन्नमस्तिके की पूजा
रजरप्पा/ रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी देवी व इनके परिवार के सदस्य सोमवार को रजरप्पा मंदिर पहुंच कर पूजा की. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. इनके साथ मुख्यमंत्री की बहन महारन बाई भी थी. पूजा-अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री की पत्नी रुक्मिनी देवी ने कहा कि रजरप्पा मंदिर में विकास कार्य दिखने लगे है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा रजरप्पा के विकास के लिए दो सौ करोड़ रुपये खर्च कराने की घोषणा की गयी है. कार्य पूरा होते ही रजरप्पा का दृश्य बदलेगा.
भैरवी नदी का देखा नजारा : मुख्यमंत्री की पत्नी व अन्य परिजनों ने भैरवी नदी में पूजा – अर्चना की. साथ ही संगम स्थल का नजारा भी देखा. मौके पर अशेष पंडा, शुभाशीष पंडा, असीम पंडा, अजय पंडा, लोकेश पंडा, रितेश पंडा, पोपेश पंडा के अलावा एसआई अरुण सिंह, एएसआइ अमरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.