चान्हो : आंख में मिर्च का पाउडर डालकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से तीन लाख रुपये की लूट
रांची के चान्हो स्थित पेट्रोल पंप केतन फ्यूल सेंटर के दो कर्मचारी से मंगलवार की सुबह बदमाशों ने लगभग तीन लाख रुपए लूट लिये. घटना बढै़या के समीप की है. हैरानी की बात यह है कि लूटपाट सुबह हुई. बदमाशों ने बाइक सवार कर्मियों की आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया और उनके हाथों […]
रांची के चान्हो स्थित पेट्रोल पंप केतन फ्यूल सेंटर के दो कर्मचारी से मंगलवार की सुबह बदमाशों ने लगभग तीन लाख रुपए लूट लिये. घटना बढै़या के समीप की है. हैरानी की बात यह है कि लूटपाट सुबह हुई. बदमाशों ने बाइक सवार कर्मियों की आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया और उनके हाथों से पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गये. दोनों कर्मियों ने चान्हो थाना आकर इस घटना की जानकारी दी.
घटना के बाद पुलिस ने मीडिया में बताया कि बैग में में दो लाख 96 हजार छह सौ रुपए नकद थे। पंपकर्मी इन पैसों को लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. चान्हो के थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की खोज में पुलिस की छापेमारी जारी है.