कुरमी नेताओं ने दिखायी ताकत, कहा एसटी में सूचीबद्ध तो करना ही होगा

मिलन समारोह में एक मंच पर आये सभी दलों के नेता 28 को मोरहाबादी में आयोजित की गयी है महारैली रांची : झारखंड कुरमी विकास परिषद के तत्वावधान में मिलन समारोह का आयोजन आरटीसी स्कूल बूटी मोड़ में किया गया. समारोह में भाजपा, झामुमो सहित सभी दलों के कुरमी समाज के नेताआें ने भागीदारी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
मिलन समारोह में एक मंच पर आये सभी दलों के नेता
28 को मोरहाबादी में आयोजित की गयी है महारैली
रांची : झारखंड कुरमी विकास परिषद के तत्वावधान में मिलन समारोह का आयोजन आरटीसी स्कूल बूटी मोड़ में किया गया. समारोह में भाजपा, झामुमो सहित सभी दलों के कुरमी समाज के नेताआें ने भागीदारी की. अध्यक्षता झारखंड आंदोलनकारी एवं पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने किया.
मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि आज कुरमी समाज हर तरह के सुविधाओं से वंचित है. कुरमी समाज की लंबे समय से मांग एसटी में शामिल होने की है. इसलिए सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. पूर्व मंत्री व मांडू विधायक जयप्रकाश पटेल ने कहा कि आज कुरमी की जायज मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों को कठघरे में खड़ा करने की आवश्यकता है.
इसके लिये हमें बड़ी लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है. कहा कि अभी नहीं, तो कभी नहीं का नारा लेकर अब समाज के लोगों को बाहर निकलना होगा.
रांची से दिल्ली तक लड़ाई लड़नी होगी : विधायक अमित कुमार ने कहा कि समाज की हर लड़ाई में हमारी सहभागिता होगी. हमने हाल ही में कुरमी को एसटी में शामिल करने के लिए केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुएल उरांव को भी मांग पत्र सौंपा है. विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि कुरमी समाज के हर आंदोलन में वे साथ हैं. भाजपा विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि कुरमी समाज को झारखंड आंदोलन की तरह एकजुट होकर आंदोलन करना होगा.
इसके लिये हमें राजनीति से ऊपर उठ कर कार्य करने की आवश्यकता है. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि जो हमारी मांगों का समर्थन नहीं करेगा, उसे सबक सिखाने के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है. पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि समाज के लोग राजनीतिक दलों के नेताओं को यह कबूल करवायें कि वे कुरमी समाज की मांग के साथ हैं.
पूर्व मंत्री छत्रुराम महतो ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राजाराम महतो ने कहा कि हमें रांची से दिल्ली तक इसकी लड़ाई लड़नी होगी. कार्यक्रम को ललित महतो, रणधीर चौधरी, शिवलाल महतो, रूद्रनारायण महतो, डॉ धनेश्वर महतो, भुवनेश्वर महतो, गणपत महतो, मनसा राम महतो, दानी सिंह महतो, संजय कुमार, अनिल कुमार महतो, बीएन प्रसाद, विदेशी महतो आदि ने संबोधित किया.
28 की रैली होगी ऐतिहासिक
कुरमी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि समाज को एसटी की सूची में सूचीबद्ध कराने के लिए 28 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में विशाल महारैली आयोजित की गयी है. इस रैली में समाज के लाखों लोग भाग लेंगे. इसलिए समाज के सभी सांसद व विधायक उस दिन मोरहाबादी मैदान में अपनी भागीदारी जरूर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >