19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में सज रहा फ्रूट बुके का बाजार

नये साल के गिफ्ट के लिए यूनिक है फलों से सजा यह उपहार लता रानी रांची : आपने अब तक फ्लावर बुके, ड्राई फ्लावर बुेक और चॉकलेट बुके देखा होगा़ पर अब बाजार में फूलों से लदा बुके भी देखने को मिल रहा है़ फूलों के साथ-साथ फलों से भरा यह बुके काफी पसंद किया […]

नये साल के गिफ्ट के लिए यूनिक है फलों से सजा यह उपहार
लता रानी
रांची : आपने अब तक फ्लावर बुके, ड्राई फ्लावर बुेक और चॉकलेट बुके देखा होगा़ पर अब बाजार में फूलों से लदा बुके भी देखने को मिल रहा है़ फूलों के साथ-साथ फलों से भरा यह बुके काफी पसंद किया जा रहा है़ लोग इसे अपने सगे-संबंधियों को नये साल की भेंट के लिए यूनिक गिफ्ट मान रहे हैं. हालांकि फ्रूट्स बुके हर आॅकेजन के लिए अच्छा ऑप्शन है़
इस बुके में सजाये गये फलों का प्रयोग किया जा सकता है़ जहां फूल सूख जाते हैं, वहीं बुके में लगे फल आपको सेहतमंद बनाने का काम भी करता है़
यही कारण है कि इस फ्रूट्स बुके की डिमांड ज्यादा हो रही है़ नये साल के अलावा शादी, शादी की सालगिरह, तिलक, जन्मदिन, नये साल, गेट वेल सून जैसेे विश के लिए यह अच्छा आॅप्शन है़ फूलों के साथ-साथ फलों का यह क्रिएशन देखने में भी उतना ही खूबसूरत होता है़ लीली, जॉर्बरा, कॉरनेशन, रोज, ऑर्किड के साथ मौसमी फल और विदेशी फलों का प्रयोग इसमें देखा जा सकता है़
आम मौसमी फलों के अलावा चिकू, किवी, स्ट्रॉबेरी, चेरी, पल्म, पीच, एप्रीकोट जैसे फलों के कंबीनेशन भी डाले जाते हैं. इस बुके के साथ केक भी शामिल होता है़ जो इसे और भी खास बना देता है़ ये फ्रूट्स बुके 400 से लेकर 1500 की दर पर उपलब्ध है़ इसे ऑनलाइन ऑर फ्री होम डिलीवरी पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है़
सेल्फी फ्रेम और टेडी बियर बुके भी स्मार्ट फोन के जमाने में देखे जा रहे है़ं फ्लावर बुके के साथ साथ कुछ नया ट्राई करने के लिए अब सेल्फी फ्रेम बुके भी पसंद किया जा रहा है. वहीं नव वर्ष के मौके पर टेडी बियर बुके भी खूब चल रहा है़ खास कर फूलों वाले इस बुके में सांता क्लॉज के साथ छोटे-छोटे गिफ्ट पैक इसे काफी आकर्षक बना रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें