बड़गाईं : जमीन विवाद में महिला के साथ हुई मारपीट, प्राथमिकी

रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं में मंगलवार को जमीन विवाद में कुछ लोगों ने मनवा देवी नामक महिला के साथ मारपीट की. इस मामले में महिला की शिकायत पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में महिला ने बद्दूर रहमान, फिरोज अंसारी, राजेंद्र महतो, लड्डन अंसारी सहित अन्य अज्ञात को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 8:14 AM
रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं में मंगलवार को जमीन विवाद में कुछ लोगों ने मनवा देवी नामक महिला के साथ मारपीट की. इस मामले में महिला की शिकायत पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में महिला ने बद्दूर रहमान, फिरोज अंसारी, राजेंद्र महतो, लड्डन अंसारी सहित अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया है.
सदर थाना की पुलिस के अनुसार महिला का आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोगउसकी जमीन पर जेसीबी लेकर कब्जा करने पहुंचे थे. जब महिला ने इसका विरोध किया, तब आरोपियों ने पहले महिला के साथ गलत व्यवहार किया, फिर मारपीट की. महिला को जमीन पर भी घसीटा गया. महिला ने आरोपियों पर जमीन के एवज में 15 लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है.
रंगदारी नहीं देने पर बेटा और भतीजा के अपहरण की भी चेतावनी दी गयी है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर पहले भी वरीय पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version