पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सहित अन्य पर हमले का आरोप लगाया

रांची : पुलिस मेंस एसोसिएशन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पूर्व पदाधिकारियों के बीच मारपीट को लेकर कोतवाली थाने में एक प्राथमिकी और एक शिकायत दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी सभापति पांडेय की शिकायत पर दर्ज की गयी है. उन्होंने एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी अमलेश सिंह पर मारपीट और चेन छीनने का आरोप लगाने सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 6:27 AM
रांची : पुलिस मेंस एसोसिएशन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पूर्व पदाधिकारियों के बीच मारपीट को लेकर कोतवाली थाने में एक प्राथमिकी और एक शिकायत दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी सभापति पांडेय की शिकायत पर दर्ज की गयी है. उन्होंने एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी अमलेश सिंह पर मारपीट और चेन छीनने का आरोप लगाने सहित कई अन्य आरोप लगाये हैं. वहीं दूसरी ओर अमलेश सिंह ने मारपीट की घटना के बाद दिल्ली जाने के बाद वाट्सएप के जरिये कोतवाली थानेदार के पास लिखित शिकायत की है. शिकायत में अमलेश सिंह ने एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, सभापति पांडेय, श्रीकांत शर्मा, अविनाश कुमार और मनोरंजन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि वाट्सएप पर मिली लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती है. इसकी सिर्फ इंट्री की जायेगी. शिकायत के अनुसार अमलेश कुमार 26 दिसंबर को हजारीबाग से दिल्ली जाने के लिए रांची आये थे और किराये पर रूम लेने के लिए पुलिस एसोसिएशन के एलएस गेस्ट हाउस पहुंचे. लेकिन उन्हें किराये पर मकान नहीं मिला. इसके बाद उक्त आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की. घटना के बाद वह दिल्ली के निकल गये और वहां पहुंच कर इलाज कराया.
इधर, मामले में पक्ष लेने पर प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मैंने बीच-बचाव किया था.अमलेश मेरे विरोध में इधर-उधर उल्टा-सीधा बोलते रहते हैं. उन्होंने सभापति पांडेय को कुछ गलत बोला था. इसका विरोध करने पर अमलेश ने पहले सभापति पांडेय के साथ मारपीट की. सभापति पांडेय की शिकायत पर कोतवाली थाना में मंगलवार को ही केस दर्ज हुआ था. इस बात की जानकारी मिलने पर उसने बचाव के लिए शिकायत दर्ज करायी है. मैंने किसी के साथ मारपीट नहीं की थी. मैंने बीच-बचाव कर सिर्फ मामले को सुलझाया है.

Next Article

Exit mobile version