अपार्टमेंटों में भी लगाना होगा कचरा निस्तारण उपकरण : नगर आयुक्त
रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने बिल्डरों की संस्था क्रेडाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के सभी बल्क कूड़ा उत्पादकों के यहां यहां डि-सेंट्रलाइज्ड मशीन लगायी जा रही है. लेकिन […]
रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने बिल्डरों की संस्था क्रेडाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के सभी बल्क कूड़ा उत्पादकों के यहां यहां डि-सेंट्रलाइज्ड मशीन लगायी जा रही है. लेकिन बड़ी-बड़ी हाउसिंग साेसाइटी व अपार्टमेंटों में इस उपकरण को नहीं लगाया जा रहा है. इस पर संस्था के लोगों ने कहा कि उनके स्तर से अन्य बिल्डरों को जागरूक किया जा रहा है कि वे जल्द से जल्द इस उपकरण को लगा लें. ताकि कूड़ा का निस्तारण ऐसे भवनों में ही हो जाये. बैठक में कुमुद झा, अनिल अग्रवाल, विनय अग्रवाल आदि उपस्थित थे.