रिम्स का मॉड्यूलर ओटी फरवरी में हो जायेगा तैयार, मार्च से शुरू हो जायेगी हार्ट की सर्जरी

जगी उम्मीद. रिम्स में इलाज के लिए आनेवाले हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आनेवाले हृदय रोगियाें के लिए राहत भरी खबर है. यहां के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुल सर्जरी (सीटीवीएस) विंग में माॅड्यूटर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) को तैयार किया जा रहा है. उम्मीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 6:35 AM
जगी उम्मीद. रिम्स में इलाज के लिए आनेवाले हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आनेवाले हृदय रोगियाें के लिए राहत भरी खबर है. यहां के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुल सर्जरी (सीटीवीएस) विंग में माॅड्यूटर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) को तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है कि फरवरी तक माॅड्यूलर ओटी तैयार हो जायेगा. अस्पताल प्रबंधन व सीटीवीएस विंग का इस प्रयास में हैं कि मार्च के अंत तक रिम्स में हार्ट की सर्जरी शुरू हो जाये.
रांची : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुल सर्जरी (सीटीवीएस) विंग में माॅड्यूटर ओटी तैयार करने के लिए जर्मनी से उपकरण मंगाये जा रहे हैं. ओटी तैयार करनेवाली एजेंसी ने जर्मनी की कंपनी को उपकरण का ऑर्डर दिया था, जो वहां से रवाना किया जा चुका है. संभवत: जनवरी की शुरुआत में यह उपकरण कोलकाता स्थित बंदरगाह पर पहुंच जायेगा. इसके बाद सामान को रिम्स लाया जायेगा.
इधर, रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सीटीवीएस विंग में माॅड्यूटर ओटी के लिए आधारभूत संरचना तैयार कर ली गयी है. साथ ही अन्य कार्य भी तेजी से चल रह हैं. ओटी में हार्ट सर्जरी के दौरान उपयोग होनेवाली महत्वपूर्ण हार्ट लंग मशीन की निविदा भी अंतिम चरण में है. निविदा जनवरी के मध्य तक पूरी कर ली जायेगी. इसी दौरान विभाग के लिए पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति भी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version