झारखंड : ई-सेवा पुस्त सृजन कार्य में फिसड्डी है स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग
धीमी है रफ्तार 12 बड़े विभागों के संबंधित नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के एचआरएमएस (ह्यूमन रिसाेर्स मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत डाटा वेरीफिकेशन करने की प्रगति मात्र 14 फीसदी पायी गयी है. यह पाया गया है कि यह विभाग ई-सेवा पुस्त सृजन कार्य में फिसड्डी है. कार्मिक विभाग […]
धीमी है रफ्तार 12 बड़े विभागों के संबंधित नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा
रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के एचआरएमएस (ह्यूमन रिसाेर्स मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत डाटा वेरीफिकेशन करने की प्रगति मात्र 14 फीसदी पायी गयी है. यह पाया गया है कि यह विभाग ई-सेवा पुस्त सृजन कार्य में फिसड्डी है. कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव ने 12 बड़े विभागों के संबंधित नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा में यह पाया है.
इसके साथ संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों व जिला शिक्षा अधीक्षकों से कारण पूछा गया है.उन्होंने गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा में यह पाया कि जिलों में स्थित 18 कार्यालयों में डिजिटलाइजेशन के कार्य 80 से 99 फीसदी तक हो गये हैं. अब इन कार्यालयों के नोडल पदाधिकारियों को 29 दिसंबर को अॉनलाइन स्थापना आदेशों की प्रक्रिया पर ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि वे स्थापना आदेश अॉनलाइन कर सकें. समीक्षा में यह भी पाया गया कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के कई कार्यालयों में ई-सेवा पुस्त का अॉनलाइन डिजिटलाइजेशन कार्य 40 फीसदी से कम है.
इन कार्यालय में 40 फीसदी से कम है डिजिटलाइजेशन का काम : एसपी कार्यालय गिरिडीह, जामताड़ा, कोडरमा, जैप-1 रांची, एसएसपी कार्यालय रांची व जमशेदपुर, पुलिस रेडियो मुख्यालय रांची,एसपी कार्यालय रेल जमशेदपुर, विशेष शाखा मुख्यालय रांची, अपर महानिदेशक सीआइडी कार्यालय. अपर महानिदेशक सीआइडी कार्यालय का प्रतिशत एक पाया गया है.