झारखंड : …..अब रिटायर्ड पुलिस अफसर पढ़ायेंगे नये दारोगा को
रांची : नये दारोगा को पढ़ाने के लिए गुरुजी को खोजने की कवायद शुरू हो गयी है. माना जा रहा है कि रिटायर्ड पुलिस अफसरों को गुरुजी के तौर पर संविदा पर बहाल किया जायेगा. चार और पांच जनवरी को पुलिस मुख्यालय में गुरुजी का साक्षात्कार लिया जायेगा. इसके लिए चयन समिति गठित कर ली […]
रांची : नये दारोगा को पढ़ाने के लिए गुरुजी को खोजने की कवायद शुरू हो गयी है. माना जा रहा है कि रिटायर्ड पुलिस अफसरों को गुरुजी के तौर पर संविदा पर बहाल किया जायेगा. चार और पांच जनवरी को पुलिस मुख्यालय में गुरुजी का साक्षात्कार लिया जायेगा. इसके लिए चयन समिति गठित कर ली गयी है.
कितने शिक्षकाें को बहाल किया जायेगा, यह अभी विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है. हालांकि, एक अधिकारी ने बताया कि 50 से 60 शिक्षकों की जरूरत है. शिक्षक के तौर पर इंस्पेक्टर से लेकर डीआइजी रैंक के रिटायर्ड अफसरों को अनुबंध पर बहाल किया जायेगा. मानदेय के तौर पर इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी रैंक के अफसरों को 35 हजार रुपये और एसपी से लेकर डीआइजी रैंक के अफसरों को 45 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा मकान और यात्रा भत्ता आदि भी इन्हें मिलेगा.
चयन समिति में ये होंगे
अध्यक्ष : अनिल पालटा, एडीजी पुलिस अाधुनिकीकरण सह प्रशिक्षण
सदस्य सचिव : प्रिया दुबे, आइजी ट्रेनिंग
सदस्य : देव बिहारी शर्मा, निदेशक, झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग, रणजीत कु. प्रसाद, डीआइजी, जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट, अजय लिंडा, एसपी जेएपीटीसी, पदमा