पटना में मौसम खराब, छाया था कोहरा, गो एयरवेज के दो विमान रांची डायवर्ट

रांची : गो एयरवेज का विमान जी8-272 बेंगलुरु-पटना गुरुवार को डायवर्ट होकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा. जानकारी के अनुसार विमान दोपहर 1:13 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा व दोबारा पटना के लिए 2:25 बजे उड़ा. विमान में 167 यात्री सवार थे. इस बाबत गो एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 6:15 AM
रांची : गो एयरवेज का विमान जी8-272 बेंगलुरु-पटना गुरुवार को डायवर्ट होकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा. जानकारी के अनुसार विमान दोपहर 1:13 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा व दोबारा पटना के लिए 2:25 बजे उड़ा. विमान में 167 यात्री सवार थे.
इस बाबत गो एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि पटना में कोहरा छाये रहने के कारण विमान को डायवर्ट कर दिया गया था. पटना एटीसी से मौसम साफ होने के बाद विमान पटना के लिए उड़ा. इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे. वहीं, गो एयरवेज का एक अन्य विमान जी8-140 दिल्ली-पटना भी दोपहर 2:05 बजे डायवर्ट होकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में उतरा. विमान दोबारा शाम 6:25 बजे पटना के लिए उड़ा. विमान में 172 यात्री सवार थे. यह विमान भी कोहरे की वजह से डायवर्ट किया गया था.
इंडिगो के लोडरकर्मियों की हड़ताल समाप्त
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में कार्यरत इंडिगो के दैनिक वेतन भोगी ग्राउंड स्टाफ की हड़ताल गुरुवार को समाप्त होगी. कंपनी के 43 ग्राउंड स्टाफ ने वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर 24 दिसंबर से ही हड़ताल पर थे. गुरुवार को लोडर कर्मी, इंडिगो एयरलाइंस व ठेकेदार के बीच वार्ता हुई. वार्ता के बाद सहमति बनी कि लोडरों की मांगों पर विचार किया जायेगा.
इसके बाद हड़ताल समाप्त हो गयी. इससे पहले उनकी इस समस्या के समाधान को लेकर बुधवार को विधायक नवीन जायसवाल ने भी इंडिगों के स्टेशन मैनेजर इमरान कादिर, एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर मनोज सिंह के अलावा अन्य लोगों के साथ बैठक की थी.

Next Article

Exit mobile version