सेना द्वारा खतियानी जमीन व सरना स्थल पर कब्जा का विरोध
रांची : हुंडरू बस्ती के लोगों ने सेना द्वारा जमीन व सरना स्थल को तोड़े जाने का विरोध करते हुए गुरुवार को सभा की़ सभा में 22 दिसंबर को सेना द्वारा सरना स्थल तोड़े जाने व खतियानी जमीन पर कब्जा किये जाने का विरोध करते हुए 13 जनवरी को राजभवन मार्च का निर्णय लिया गया़
इसके लिए हुंडरू के लोग 13 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में जमा होंगे और राजभवन मार्च करेंगे़ राजभवन के पास ही सभा का आयोजन किया जायेगा और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा़ सभा की अध्यक्षता सभा के संयोजक प्रकाश टोप्पो ने की़
सभा के दौरान हुडरू के पाहन द्वारा सरना स्थल का शुद्धीकरण किया गया़ सभा में मांग की गयी कि सेना द्वारा तोड़े गये सीता कच्छप के घर के लिए मुआवजा, कब्जा की गयी जमीन को वापस करने, सेना द्वारा घर जमीन को कब्जा करने से रोकने व सरना स्थल की सुरक्षा की गारंटी देते हुए घेराबंदी की जाये़ सेना के खिलाफ आंदोलन की रूप रेखा भी तैयार की गयी़ वक्ताओं ने कहा कि सेना बंदूक के दम पर ग्रामीणों की जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रही है़
अब अगर सेना फिर से ऐसा करती है, तो उसका पुरजोर विरोध किया जायेगा़ सभा में बंधु तिर्की, अजय नाथ शाहदेव, सीपीआइएम के सुभाष मुंडा, आदिवासी अधिकार मंच के केंद्रीय सदस्य सुखनाथ लोहरा, केंद्रीय सरना समित अध्यक्ष अजय तिर्की, जेवीएम नेत्री शोभा यादव, सरना धर्म अगुआ वीरेंद्र भगत,सुरेश गोप, संतोष गोप, राजेश कच्छप, शिवा कच्छप,पूर्व मेयर रमा खलखो, पूर्व विधायक देव कुमार धान, पूर्व मुखिया चंदाघासी निकोलस एक्का, वार्ड- 52 की पार्षद पुष्पा तिर्की व वार्ड- 45 के पार्षद अजीत उरांव आदि शामिल थे़