जहां गबन किया, वहीं प्रतिनियुक्त भी हो गये

रांची : सहकारिता प्रभाग के निबंधक सहयोग समितियां विजय कुमार सिंह ने दो जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इनमें एक नाम चाईबासा के वृजेंद्र कुमार का भी है. वृजेंद्र गम्हरिया में प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जबकि वर्ष भर पहले गम्हरिया में ही उन पर करोड़ों के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 6:51 AM
रांची : सहकारिता प्रभाग के निबंधक सहयोग समितियां विजय कुमार सिंह ने दो जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इनमें एक नाम चाईबासा के वृजेंद्र कुमार का भी है.
वृजेंद्र गम्हरिया में प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जबकि वर्ष भर पहले गम्हरिया में ही उन पर करोड़ों के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दरअसल, निबंधक ने नवंबर में ही एक ट्रांसफर सूची जारी की थी. वहीं विभागीय मंत्री व सचिव ने इस पर 31 मार्च तक रोक लगाते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग व प्रतिनियुक्ति करने से मना किया था. इसके बावजूद निबंधक उसी सूची से इक्का-दुक्का पदाधिकारियों को इधर-उधर कर रहे हैं. रोक के बावजूद सबसे पहले उन्होंने सुभाष चंद्र सिंह तथा अजीत सिंह की पोस्टिंग की थी.
वहीं अरुण कुमार सिंह को साहेबगंज से उठा कर रांची में प्रतिनियुक्त कर दिया था. जबकि पूर्व सचिव एनएम कुलकर्णी ने निर्देश जारी किया था कि प्रतिनियुक्ति जरूरी हो, तो नजदीकी जिले के ही किसी पदाधिकारी को वहां प्रतिनियुक्त किया जाये. पर निबंधक साहेबगंज के पदाधिकारी को रांची ले अाये. निबंधक की इन कार्रवाई का कुछ पदाधिकारियों ने विरोध किया है तथा इसे विभागीय आदेश-निर्देश का उल्लंघन बताया है.

Next Article

Exit mobile version