आयकर विभाग की कार्यशाला आज

रांची : आयकर विभाग, रांची के तत्वावधान में 29 दिसंबर को आयकर जागरूकता कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. सीएमपीडीआइ के मयूरी प्रेक्षागृह में आयकर विभाग के टीडीएस विंग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, बिहार व झारखंड कैलाश चंद्र घुमरिया होंगे. आयकर उपायुक्त निशा उरांव ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 6:54 AM
रांची : आयकर विभाग, रांची के तत्वावधान में 29 दिसंबर को आयकर जागरूकता कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. सीएमपीडीआइ के मयूरी प्रेक्षागृह में आयकर विभाग के टीडीएस विंग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, बिहार व झारखंड कैलाश चंद्र घुमरिया होंगे. आयकर उपायुक्त निशा उरांव ने बताया कि हाल के वर्षों में सरकारी विभागों के आहरण व संवितरण अधिकारियों द्वारा सही जानकारी के अभाव में टीडीएस कटौती व भुगतान में काफी गलतियां हो रही हैं. इस वजह से संबंधित विभाग के खिलाफ आयकर विभाग की ओर से अवांछित मांग खड़ी हो रही है.
लगभग यही हाल गैर सरकारी संस्थानों का भी है. इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए दंडात्मक कार्यवाही से बचाव के लिए आयकर विभाग, रांची की ओर से सकारात्मक पहल की जा रही है. कार्यशाला में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version