महापापी भी भगवान की शरण में आ जाने से हो जाते हैं पवित्र
रांची : श्री शिव मंडल रांची की ओर से मारवाड़ी भवन में चल रहे श्री ब्रह्मवैवर्त महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन गुरुवार को बाल गोपेश जी महाराज ने कृष्ण-लीला पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अगर भगवान का स्पर्श हो जाये, तो कैसा भी व्यक्ति हो, वो पवित्र हो जाता है. […]
रांची : श्री शिव मंडल रांची की ओर से मारवाड़ी भवन में चल रहे श्री ब्रह्मवैवर्त महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन गुरुवार को बाल गोपेश जी महाराज ने कृष्ण-लीला पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अगर भगवान का स्पर्श हो जाये, तो कैसा भी व्यक्ति हो, वो पवित्र हो जाता है. महापापी भी यदि भगवान की शरण में आ जाते हैं, तो वे पवित्र हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि भगवान का नाम ही मंगलकारी है. उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि हर समय अधिक से अधिक भगवान का स्मरण करें. जिस समय आप भगवान का स्मरण और चिंतन छोड़ देंगे, उसी समय महापाप होगा. भगवान का भजन छोड़ कर जो व्यक्ति रह रहा है, वो महापाप कर रहा है.
भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला में पूतना वध की कथा सुनाते हुए कहा कि बाहरी वेश को देख कर प्रभावित नहीं होना चाहिए. उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए. पूतना ने भी वेश बदल कर भगवान का वध करने आयी थी, लेकिन भगवान ने उसका ही वध कर दिया. महादुष्ट व्यक्ति ऐसा आचरण करता है कि लोग भ्रम में पड़ जाते हैं. श्री ब्रह्मवैवर्त महापुराण कथा के सातवें दिन शुक्रवार को महारास लीला, श्री शिव पार्वती विवाहोत्सव, भगवान श्री कृष्ण का मथुरागमन, कंसोद्धार कथा का श्रवण कराया जायेगा.
कथा सुनने के लिए काफी संख्या में भक्त आ रहे हैं. वहीं संगीतमय भजन सुन कर भक्त मंत्रमुग्ध हो हो रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवान दास काबरा, प्रेम चौधरी, उदय शंकर चौधरी, श्याम बजाज, किशन डालमिया, किशोरी प्रसाद सहित अन्य लोगों का योगदान है.