जबरन घर खाली कराने का लगाया आरोप

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी एमआइजी बी/ 88 निवासी महिला रूमा नाग चौधरी ने कुछ लोगों पर जबरन घर खाली कराने का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार वह 25 वर्षों से क्वार्टर में रह रही है. उसके पति की मृत्यु 2011 में और सास की मृत्यु इस साल नवंबर माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 6:55 AM
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी एमआइजी बी/ 88 निवासी महिला रूमा नाग चौधरी ने कुछ लोगों पर जबरन घर खाली कराने का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार वह 25 वर्षों से क्वार्टर में रह रही है. उसके पति की मृत्यु 2011 में और सास की मृत्यु इस साल नवंबर माह में हो चुकी है. सास की मृत्यु के बाद एक दिन कुछ लोग घर में घुस गये और उसे घर से निकालने लगे. उन लोगों ने कहा कि घर बिक चुका है, इसलिए खाली कर दो.
रूमा नाग चौधरी का यह भी आरोप है कि एक नेता के पीए प्रवीण चौधरी ने उसके घर के आधे हिस्से पर कब्जा कर लिया है. वह पुलिस के साथ मिल कर रोजाना महिला को प्रताड़ित करता है.
यहां तक महिला के घर की बिजली और पानी का कनेक्शन भी कटवा दिया गया है. दूसरी तरफ थाना से भी महिला को कोई मदद नहीं मिलती है. आरोपी पक्ष के लोग महिला को कहते हैं कि वे घर खरीद चुके हैं. जबकि महिला का कहना है कि एग्रीमेंट का पेपर उसके पास है. ऐसे में महिला के नाम पर घर खाली नहीं करने को लेकर अरगोड़ा थाने में केस दर्ज करा दिया गया है.
गलत दावा है महिला का : इधर मामले में अरगोड़ा पुलिस का कहना है कि बुधवार को मजिस्ट्रेट रूमा नाग चौधरी का घर खाली कराने पहुंचे थे, लेकिन महिला ने घर खाली नहीं किया.
जबकि जानकारी के मुताबिक घर की रजिस्ट्री दूसरे के नाम परहो चुकी है. घर खाली कराने की कार्रवाई न्यायालय के निर्देश पर की जा रही थी. महिला घर पर अपने अधिकार होने का गलत दावा कर रही है.
मामले में महिला के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. मजिस्ट्रेट के स्तर पर भी मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. इसलिए मामले में पुलिस की कोई भूमिका नहीं है.

Next Article

Exit mobile version