कटहल मोड़-अरगोड़ा रोड में भूमि अधिग्रहण पर देने होंगे 175 करोड़

रांची : कटहल मोड़ से अरगोड़ा के बीच बननेवाली फोर लेन सड़क के लिए केवल भूमि अधिग्रहण पर करीब 175 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह राशि रैयतों को उनकी जमीन के एवज में दी जायेगी. सड़क निर्माण में जिनकी जमीन जायेगी, उन्हें चिह्नित कर लिया गया है. पथ निर्माण विभाग ने इस सड़क को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 6:57 AM
रांची : कटहल मोड़ से अरगोड़ा के बीच बननेवाली फोर लेन सड़क के लिए केवल भूमि अधिग्रहण पर करीब 175 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह राशि रैयतों को उनकी जमीन के एवज में दी जायेगी. सड़क निर्माण में जिनकी जमीन जायेगी, उन्हें चिह्नित कर लिया गया है. पथ निर्माण विभाग ने इस सड़क को फोर लेन करने के लिए करीब 30 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया है.
वहीं, यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए करीब 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है. करीब पांचकिमी लंबी सड़क बननी है. कुछ जगहों को छोड़ कर हर जगह पर फोर लेन के लिए जमीन लेने की जरूरत है. ऐसे में यहां पर ज्यादा जमीन लेने की आवश्यकता है. इस मौजा में जमीन का रेट भी अधिक है. विभाग ने आकलन किया है कि योजना लागत से करीब छह गुनी अधिक राशि जमीन अधिग्रहण पर खर्च होगी.

Next Article

Exit mobile version