एसीबी के नये चीफ बने एडीजी मुरारी लाल मीणा

रांची : सरकार ने आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. आइजी से एडीजी बने मुरारी लाल मीणा को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का नया चीफ बनाया गया है. डीआइजी से आइजी बने शंभु ठाकुर को आइजी मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावा इन्हें कार्मिक आइजी, बोकारो रेंज के आइजी का अतिरिक्त प्रभार भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 8:17 AM
रांची : सरकार ने आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. आइजी से एडीजी बने मुरारी लाल मीणा को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का नया चीफ बनाया गया है. डीआइजी से आइजी बने शंभु ठाकुर को आइजी मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावा इन्हें कार्मिक आइजी, बोकारो रेंज के आइजी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
कोल्हान डीआइजी साकेत सिंह को एसटीएफ डीआइजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. रांची रेंज के प्रभारी डीआइजी होमकर अमोल वीणुकांत, बोकारो रेंज के प्रभारी डीआइजी प्रभात कुमार, एसीबी के प्रभारी डीआइजी निरंजन प्रसाद और बजट के प्रभारी डीआइजी मदन मोहन प्रसाद को प्रोन्नति देते हुए पदस्थापन के स्थान पर ही डीआइजी बनाया गया है. इस संबंध में गुरुवार को गृह विभाग से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. एमएस भाटिया सहित तीन आइपीएस को प्रोफॉर्मा प्रोन्नति :
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये तीन आइपीएस अधिकारियों को प्रोफॉर्मा प्रोन्नति दी गयी है. इनमें बिहार रेंज के सीआरपीएफ आइजी एमएस भाटिया को एडीजी में और रांची सीबीआइ की एसीबी शाखा में पदस्थापित 2005 बैच के आइपीएस पंकज कंबोज व केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये अभिषेक को डीआइजी के पद पर प्रोफॉर्मा प्रोन्नति दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version