आजसू पार्टी पंचायत प्रभारियों की घोषणा

अनगड़ा : आजसू पार्टी पंचायत पदाधिकारियों की कार्यशाला शुक्रवार को राजाडेरा में हुई. पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करतेहुए कहा कि जनता के बीच हमेशा उपलब्ध रहें. अपनी नेतृत्व क्षमता पहचाने व आगे बढ़ कर समाज का नेतृत्व करें. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 8:43 AM

अनगड़ा : आजसू पार्टी पंचायत पदाधिकारियों की कार्यशाला शुक्रवार को राजाडेरा में हुई. पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करतेहुए कहा कि जनता के बीच हमेशा उपलब्ध रहें.

अपनी नेतृत्व क्षमता पहचाने व आगे बढ़ कर समाज का नेतृत्व करें. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव तत्पर रही है. मौके पर 16 पंचायत के प्रभारियों की घोषणा की गयी. अध्यक्षता जगन्नाथ महतो ने की. संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया.

कार्यशाला में पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, पूर्व उपप्रमुख अनवर खान, जिला प्रवक्ता रोशन मुंडा, पारसनाथ उरांव, जलनाथ चौधरी, लालमोहन महतो, अजीत महतो, वीरेंद्र सिंह भोगता, एनामुल अंसारी, अजीत महतो, राजेश सिंह, मोहन महतो, ज्योतिष महतो, कुंदन महतो, भुवनेश्वर बेदिया, रामनाथ महतो, राजेश पाहन, प्रेम साहू, किशुन महतो सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version