आदर्श सामूहिक विवाह सात को
श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट रांची : महामति प्राणनाथ प्राक्ट्य चतुर्थ शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक व सामाजिक संस्था एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट की ओर से 108 आदर्श सामूहिक विवाह सात जनवरी को होगा. हरमू स्थित मारवाड़ी भवन में दिन के 11 बजे से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा. अध्यक्ष डुंगमल […]
श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट
रांची : महामति प्राणनाथ प्राक्ट्य चतुर्थ शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक व सामाजिक संस्था एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट की ओर से 108 आदर्श सामूहिक विवाह सात जनवरी को होगा.
हरमू स्थित मारवाड़ी भवन में दिन के 11 बजे से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा. अध्यक्ष डुंगमल अग्रवाल व सचिव मनोज चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि पोलियो कैंप, गो सेवा, गरीबों के बीच वस्त्र एवं भोजन का वितरण, निर्धन कन्या विवाह, निर्धन छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहयोग करना आदि सेवा पिछले 30 वर्ष से इस ट्रस्ट द्वारा स्वामी सदानंद जी महाराज के सान्निध्य में हो रहा है.
स्वामी सदानंद जी महाराज छह जनवरी से 11 जनवरी 2018 तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करायेंगे. सचिव ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत छह जनवरी से अपराह्न तीन बजे से कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ होगी. धर्म ध्वज पताकाअों के संग बड़ी संख्या में महिलाएं व बहनें भी शोभायात्रा में शामिल होंगी. शोभायात्रा में श्री सदानंद जी महाराज व श्री मोहन प्रिया चार्य जी महाराज साथ में पैदल चलेंगे.
शोभायात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से वंशीधार आड़ुकिया लेन, कार्ट सराय रोड गाड़ी खाना चौक हरमू रोड होते हुए कथा स्थल मारवाड़ी भवन पहुंचेगी. अध्यक्ष ने बताया कि आयोजन की तैयारी के लिए विभागीय कमेटी का गठन किया गया है. मौके पर संरक्षक जगदीश प्रसाद छावनिका सहित निर्मल जालान, वसंत गौतम, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल आदि उपस्थित थे.