कुर्मी विकास परिषद की बैठक सात को, अप्रैल में महाजुटान
रांची : झारखंड कुर्मी विकास परिषद की बैठक सात जनवरी को आरटीसी स्कूल, रांची में बुलायी गयी है़ इसमें अप्रैल महीने में कुर्मी महाजुटान करने का फैसला लिया जायेगा़ झारखंड आंदोलनकारी व पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने बताया कि पिछले 25 दिसंबर को कुर्मी विकास परिषद का मिलन समारोह आयोजित हुआ था़ इस दौरान भावी […]
रांची : झारखंड कुर्मी विकास परिषद की बैठक सात जनवरी को आरटीसी स्कूल, रांची में बुलायी गयी है़ इसमें अप्रैल महीने में कुर्मी महाजुटान करने का फैसला लिया जायेगा़ झारखंड आंदोलनकारी व पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने बताया कि पिछले 25 दिसंबर को कुर्मी विकास परिषद का मिलन समारोह आयोजित हुआ था़ इस दौरान भावी कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गयी़
इसमें तय किया गया कि सात जनवरी को बैठक होगी़ श्री महतो ने कहा कि परिषद के सारे नेता इस बात पर एकमत हैं कि कुर्मी को आदिवासी का दर्जा मिलना चाहिए़ इसमें कहीं कोई विवाद नहीं है़
यह मांग काफी पुरानी है़ सात जनवरी को होनेवाली बैठक में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक के साथ-साथ सामाजिक संगठन के लोगों को आमंत्रित किया गया है़
श्री महतो ने कहा कि पिछले दिनों हुए मिलन समारोह में सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल, झामुमो विधायक अमित महतो, पूर्व मंत्री लाल चंद महतो, अर्जुन महतो, डॉ राजा राम महतो, पूर्व प्रमुख गंगाधर महतो सहित कई लोग पहुंचे थे़
सभी लोगों का कहना था कि इस आंदोलन में कंधा से कंधा मिला कर चलने के लिए तैयार हैं. जोरदार आंदोलन करना होगा़ रांची में एक महारैली करने की जरूरत है, जिससे हमारी एकजुटता का संदेश जाये़ यह मामला केंद्र के पास विचाराधीन है और पूरी ताकत के साथ जुटना होगा़