सेवाकर्मी मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति
रांची : झारखंड सेवाकर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक में केंद्र के अनुरूप सेवा शर्त, भत्ता, पुरानी पेंशन योजना, कैशलेस चिकित्सा सुविधा व आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त करने की मांग को लेकर रणनीति तैयार की गयी. कहा गया कि 15 दिनों में मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में 16 जनवरी को पूरे राज्य में प्रदर्शन […]
रांची : झारखंड सेवाकर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक में केंद्र के अनुरूप सेवा शर्त, भत्ता, पुरानी पेंशन योजना, कैशलेस चिकित्सा सुविधा व आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त करने की मांग को लेकर रणनीति तैयार की गयी. कहा गया कि 15 दिनों में मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में 16 जनवरी को पूरे राज्य में प्रदर्शन किया जायेगा. रांची में धुर्वा गोल चक्कर से प्रोजेक्ट भवन तक पैदल मार्च होगा. शेष जिला मुख्यालयों में भी एक दिन का धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.