सरकारी काम में पहुंचायी बाधा, अफसर से हाथापाई
रांची : लालपुर थाना में शुक्रवार को नगर के इनफोर्समेंट ऑफिसर संजीव कुमार और अख्तर हक ने कुछ लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हाथापाई करने की शिकायत दर्ज करायी है. वहीं मामले में दूसरे पक्ष की ओर से सोनल प्रियंका ने भी शिकायत दर्ज करायी है.पुलिस के अनुसार इनफोर्समेंट ऑफिसर की […]
रांची : लालपुर थाना में शुक्रवार को नगर के इनफोर्समेंट ऑफिसर संजीव कुमार और अख्तर हक ने कुछ लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हाथापाई करने की शिकायत दर्ज करायी है. वहीं मामले में दूसरे पक्ष की ओर से सोनल प्रियंका ने भी शिकायत दर्ज करायी है.पुलिस के अनुसार इनफोर्समेंट ऑफिसर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है वहीं महिला की शिकायत पर जांच चल रही है़
इनफोर्समेंट ऑफिसर की शिकायत के अनुसार नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी के निर्देश पर वार्ड 21 के अंतर्गत दुलिया मेडिकल हॉल से वार्ड कार्यालय होते हुए सर्कुलर रोड तक पथ और नाली का निर्माण कराया जा रहा था. जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था. जिसके कारण कार्य स्थल पर कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की उपस्थिति में अतिक्रमण शाखा के कर्मियों की तैनाती हुई थी.
लेकिन वहां सुमित्रा देवी ने अपने सहयोगी प्रकाश, दीपक, राजेंद्र महतो और कोमल कुमारी के साथ मिल कर काम बंद करवा दिया. इसके साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ हाथापाई की. जिसके कारण पुन: कार्य अवरुद्ध हो गया.
नोटिस मांगने पर अभद्र व्यवहार किया: दूसरी ओर सोनल प्रियंका ने शिकायत में इस बात का उल्लेख किया है कि बिना उनकी जानकारी के उनकी जमीन चौड़ीकरण के लिए वार्ड पार्षद और नगर निगम के लोग पहुंच गये. तब इन्होंने इस बात की सूचना डायल 100 पर दी.
जमीन चौड़ीकरण से संबंधित नोटिस मांगने पर अभद्र व्यवहार किया. जब महिला ने अपनी जमीन का कागज दिखाया, तब नगर निगम के इनफोर्समेंट ऑफिसर से उसे धक्का देकर कागज छीन लिया. महिला ने शिकायत में इस बात का भी उल्लेख किया है कि जब लोग उनकी मदद को पहुंचे, तब इनफोर्समेंट ऑफिसर संजीव कुमार और अख्तर हक ने उनके साथ हाथापाई की. वहीं वार्ड पार्षद रोशनी लकड़ा हमेशा जमीन देने के लिए दबाव बनाते रहती हैं. मुझे जान से मारने और जमीन पर कब्जा करने की भी धमकी दी जा रही है.